Bihar Weather Report: बिहार में अब गर्मी की टेंशन ख़त्म होने वाली है. आख़िरकार मौसम विभाग ने मानसून की खुशखबरी दे ही डाली है. बिहार वाशियों के लिए यह एक खुशखबरी से कम नहीं है. अब बिहार का मौसम बदलने वाला है. आने वाले कुछ ही दिनों में अचानक करवट लेगा बिहार का मौसम. सूबे के लोगो को गर्मी से राहत मिल जाएगी. आइये जानते है इस रिपोर्ट को विस्तार से.
बिहार के मौसम विज्ञानियों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है की बिहार में मानसून जून के 13 तारीख के आसपास प्रवेश कर जायेगा. इस वर्ष सामान्य से थोड़ी अधिक बारिश होने की संभवना है. बिहार के पूर्णिया और किशनगंज के रास्ते मानसून का प्रवेश हो सकता है. जून के 13 तारीख के बाद रात को अचानक मौसम करवट लेगा. आसमान में काले मेघ का आना शुरू हो जायेगा. मेघ गर्जन से मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी.
हालाँकि वर्तमान में बिहार के पूर्वी हिस्से में छिटपुट बारिश हो रही है. कुछ ऐसे जिले भी है जैसे अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया, कटिहार जहाँ पिछले 5 दिनों में कई दफा पुरजोर बारिश हुई है. जिसके कारण यहाँ का अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री के आसपास चला आया है. इन इलाकों में भीषण गर्मी तो नहीं है. लेकिन हवा में नमी के कारण उमस वाली गर्मी ओ रही है.
पटना समेत पश्चिमी बिहार में भीषण गर्मी हो रही है. पटना का अधिकतम तापमान 39 डिग्री के आसपास रहेगा. लेकिन राजधानी पटना में नमी की मात्रा 80% तक जा सकती है. उमस वाली गर्मी का यही कारण हो रहा है. अगले 48 घंटे में पटना , औरंगाबाद, अरवल, बक्सर, आरा, जहानाबाद, और चंपारण में हल्की और मध्यम बारिश की सम्भावना जताई गई है.