बिहार में अभी तक एक मात्र चिड़ियाघर घर था, जिसका नाम है Sanjay Gandhi Biological Park यानि पटना जू (Patna Zoo) है. लेकिन अब बिहार में एक और चिड़ियाघर का निर्माण होने जा रहा है. यह चिड़ियाघर बिहार के अररिया जिले बनाया जा रहा है. यह चिड़ियाघर अररिया जिले के रानीगंज इलाके में किया जायेगा.

यह एरिया कुल 289 एकड़ में फैला हुआ है. अनुकूल मौसम में देश विदेश से यहाँ कई तरह के पशु पक्षी आते है. यह नेपाल के काफी निकट है. जिसके कारण पहाड़ी जिव-जंतु में यहाँ देखने को मिलते है. जू बनाने के लिए पूरा प्रोडक्ट तैयार कर लिया गया है. सेंट्रल जू ऑथोरिटी और बिहार सरकार के बीच लगातार बातचीत चल रही है. प्रोजेक्ट को अप्रूवल मिलते ही टेंडर जारी कर दिया जायेगा.

इस चिड़ियाघर के इलाके में तालाबों की संख्या बहुत है जिसके कारण यहाँ हर साल के अक्तूबर और मार्च महीने में प्रवासी पक्षी इसाथ आते है. साल 2020 से ही इसपर चर्चा चल रही है. कई दफा स्टेट वाइल्ड लाइफ की बैठक हो चुकी है. अररिया में बन रहे इस जू के लिए मास्टर प्लान बना लिया गया है.

पश्चिम बंगाल और नेपाल के बॉर्डर लगने से इसका वातावरण कई जानवरों के लिए अनुकूल माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार शेर, बाघ, तेंदुआ, गैंडा, जिराफ, हिरण सहित अन्य जानवरों के लिए अनुकूल रहने की संभावना है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...