भारत में इलेक्ट्रिक वाहन का उपयोग तेजी से बढ़ रही है. देश के लोग अब डीजल और पेट्रोल गाड़ी के बदले इलेक्ट्रिक स्कूटर या फिर इलेक्ट्रिक कार लेना पसंद कर रहे है. सभी पुराने और दिग्गज कंपनी तो इस फील्ड में आ ही चुके है. बल्कि कई सारे नए कंपनी भी दिग्गज को कड़ी टक्कर दे रहे है. इसी कड़ी में दिग्गज विंटेज कंपनी बजाज ने बजाज चेतक का नया वर्शन लांच कर दिया है.
Bajaj Chetak 2901 मॉडल अपने पिछले मॉडल की तुलना में काफी सस्ता और आधुनिक फीचर वाला है. बजाज चेतक 2901 का नया संस्करण 95,998 रुपये में लॉन्च हुआ है. यह स्कूटर प्रीमियम वेरिएंट की तुलना में कुल 51,245 रुपया अधिक किफायती है. Bajaj Chetak 2901 जल्दी ही सभी डीलर के पास उपलब्ध होगा. यह नया वर्शन पुराने वाले चेतक अर्बन वेरिएंट से अधिक ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है.
अब आइये इसके बैटरी की बात करते है. इस नए वेरिएंट Bajaj Chetak 2901 में 2.88 kWh की बैटरी पैक के साथ आ रहा है. Bajaj Urban में 2.9 kWh बैटरी लगी होती है. पहले की मुकाबले इस नए वैरिएंट को लुक भी बदल दिया गया है. अब यह चार नए रंग में उपलब्ध है. वे सभी रंग इस प्रकार है: एज्योर ब्लू, एबनी ब्लैक (मेट), रेसिंग रेड और लाइम येलो.
बजाज चेतक 2901 को ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा प्रमाणित 123 किमी की रेंज मिलती है. यह इलेक्ट्रिक वाहन अपने टॉप स्पीड में 63 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से दौड़ती है.
इसके बैटरी को चार्ज करने के मामले में बैटरी को 0 से 100% चार्ज करने में 6 घंटे का समय लगता है. नए वैरिएंट में कई मोड है. जैसे इकॉनमी मोड़, स्पोर्ट्स मोड इत्यादि. अतिरिक्त मोड के लिए अधिक पैसे देने होते है. 3,000 रुपये अधिक देने पर टेकपैक विकल्प भी मिलता है.