बिहार समेत पुरे उत्तर भारत और पश्चिम भारत में गर्मी अपना विकराल रूप ले चूका है. लोगो का जीवन पुर तरह से अस्तव्यस्त हो चूका . बीते दिन बिहार के औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 48 डिग्री को छु चूका है. यह तापमान पिछले 10 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ चूका है. पिछले 10 वर्ष में ऐसी गर्मी कभी नहीं पड़ी थी. जैसी इस वर्ष हुई है. टेम्परेचर तो 45 डिग्री के आसपास होती है लेकिन उमस की वजह से 55 डिग्री जैसा फीलिंग होता है.
इसी बीच बिहार ही नहीं बल्कि पुरे देश के लिए मानसून की खुशखबरी भी आ रही है. मानसून की बारिश दक्षिणी भारत के केरल में आने वाली है. वहां अभी प्री मानसून का दौड़ चल रहा है. जिसके कारण केरल में पिछले 15 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. दक्षिण भारत में प्री मानसून के भारी बारिश के कारण बुरा हाल है. अभी मानसून का आना बाकि है.
IMD रिपोर्ट एक अनुसार आने वाले 1 -2 दिनों में केरल में मानसून का प्रवेश हो जायेगा. उसके बाद धीरे-धीरे बिहार में तरफ मानसून आएगी. पहले से ये अनुमान था की इस वर्ष मानसून समय से पहले आएगा लेकिन अब ऐसा लग रहा है इस वर्ष में मानसून अपने निर्धारित समय पर ही बिहार में प्रवेश करेगी. रिपोर्ट के अनुसार जून महीने के 18 तारीख से 25 तारीख तक बिहार में मानसून की बारिश शुरू हो सकती है.
रेमल तूफान के वजह से बिहार की कई हिस्सों में बारिश हुई है. कुछ पूर्वी जिलों में बारिश के कारण अधिकतम तापमान 34 डिग्री हो गई है. किशनगंज में लगातार बारिश हो रही है. इसके अलावा सुपौल, पूर्णिया, कटिहार , मधेपुरा, सहरसा में भी बारिश हुई है. यहाँ का तापमान भी 35 डिग्री से निचे चल रहा है.
पूर्णिया और किशनगंज के रास्ते इस वर्ष मानसून का प्रवेश होगा. इस बार सामान्य से अधिक वर्षा होने के आसार है. अगर हम वर्तमान की बात करे तो अभी तो पूरा बिहार भट्ठी बन चूका है. बिहार का औरंगाबाद सबसे गर्म जिला बन चूका है. यहाँ का तापमान 48 डिग्री को छूने ही वाला है. रोहतास में भी भीषण गर्मी है. यहाँ तापमान 47 डिग्री पहुँच चूका है.