जैसे ही 20 जून को बिहार में मानसून की एंट्री हुई थी पुरे बिहार वासियों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी थी. लेकिन पिछले कई दिनों से मानसून बिहार के रक्सौल और भागलपुर में आकर रुक गई है. इधर पश्चिमी बिहार और मध्य बिहार में गर्मी अपने चरम पर थी. लेकिन अब लोगो ने राहत की साँस ले ली है. क्योकि अब मानसून रक्सौल से निकलकर बिहार के कई जिलों से होते हुई राजधानी पटना पहुच गई है.
किशनगंज, अररिया, सपौल, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, सीतामढ़ी, भागलपुर, पूर्णिया में पिछले लगभग 15 दिनों से बारिश हो रही है. लेकिन राजधानी पटना और उसके आसपास के जिलों में प्रचंड गर्मी हो रही थी जो बीते दिन मानसून के बादल आते ही ख़त्म हो गई. बता दें की बीते दिन पटना में खूब बारिश हुई. अब यहाँ का अधिकतम तापमान 35 डिग्री से निचे चला गया है और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री से निचे चला गया है.
पटना समेत औरंगाबाद, अरवल, बक्सर, जहानाबाद, गया, सिवान और सारण में भी अब बारिश का दौड़ शुरू होने वाला है. 1 या 2 दिनों में पुरे बिहार में मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी. इन सभी जिलों में तेज हवा का आना शुरू हो गया है. और कुछ इलाकों में तो छिटपुट बारिश भी हुई है.
बारिश के दौरान इन सभी जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा भी चलेगी. वर्तमान में इन सभी जिलों में उमस वाली गर्मी हो रही है. इधर समस्तीपुर , मुजफ्फरपुर, बखित्यारपुर , वैशाली, दरभंगा और मधुबनी में आज मूसलाधार बारिश के आसार है.