बिहार में मेट्रो ट्रेन परिचालन को लेकर कवायद काफी तेज कर दी गई है. अब गया जिलें में मेट्रो सेवा का सपना जल्द ही हकीकत में बदलने वाला है. गया जिलें के शहरवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. लेटेस्ट जानकारी के अनुसार गया जिलें में बनने वालें मेट्रो गया मेट्रो का निर्माण दो कॉरिडोर में किया जाएगा. सर्वे का काम पूरा हो चूका है. दोनों कॉरिडोर को मिलाकर कुल 28 स्टेशन बनाए जाएंगे. गया जिलें में इस परियोजना के तहत 36 किलोमीटर लंबा मेट्रो नेटवर्क तैयार किया जाएगा. आपको बता दें की पहला कॉरिडोर आईआईएम से रेलवे स्टेशन होते हुए सनसिटी चाकन्द तक बनाया जाएगा. इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 23 किलोमीटर होगी. दूसरा कॉरिडोर पहाड़पुर से लखनपुर के बीच होगा.
अगर हम पहले कॉरिडोर की बात करे तो पहला कॉरिडोर की कुल लम्बाई 18 स्टेशन होंगे. वहीँ दूसरा कॉरिडोर पहाड़पुर से लखनपुर तक बनाया जाएगा जिसकी कुल लंबाई 14 किलोमीटर होगी. इस कॉरिडोर में 10 स्टेशन होंगे. बता दें की बीते कुछ महीने से मेट्रो सर्वे का चल रहा था. लेकिन अब मेट्रो परियोजना के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की गया जिलें में जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है.
दो कॉरिडोर और उनके स्टेशन
पहला कॉरिडोर:
लंबाई: 23 किलोमीटर
रूट: आईआईएम से रेलवे स्टेशन होते हुए सनसिटी चाकन्द तक
स्टेशन: इस कॉरिडोर में कुल 18 स्टेशन होंगे.
दूसरा कॉरिडोर:
लंबाई: 14 किलोमीटर
रूट: पहाड़पुर से लखनपुर तक
स्टेशन: इस कॉरिडोर में कुल 10 स्टेशन होंगे.
निम्नलिखित जगह पर मेट्रो स्टेशन बनेंगे:
आईआईएम बोधगया
महाबोधि मंदिर
वास्तु विहार
टेकुना मोड
बीआईटी
एयरपोर्ट
पहाड़पुर
एनवायरमेंटल पार्क
सिकरिया मोड़
गया कॉलेज
जय प्रकाश नगर
गांधी मैदान
गया जंक्शन
बागेश्वरी कॉलोनी
केपी कॉलोनी
नवादा
कंडी
सनसिटी
ब्रह्म वण
बिपार्ड
नैली
अशोक विहार कॉलोनी
श्री विष्णु पद मंदिर
बहोर बीघा
सुरहरी
सिद्धार्थ पुरी कॉलोनी
रसलपुर
लखनपुर