बिहार के पटना , आरा, झाझा और सासाराम के लिए शानदार वन्दे मेट्रो की सुविधा शुरू की जा रही है. यह वन्दे मेट्रो दिल्ली मेट्रो की तरह ही होगी. जिसमे बिना रिजर्वेशन बैठने की सुविधा दी जाएगी. इस ट्रेन में यात्रा करने केलिए रिजर्वेशन की जरुरत नहीं होगी. आपको बता दें की अगले दो महीने में पटना जंक्शन से सासाराम और आरा से झाझा के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन सेवा का शुभारंभ होने वाला है.

रेलवे के तरफ से मिल रही जानकरी के अनुसार वंदे मेट्रो ट्रेन बिहार में सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में पटरी पर उतारा जा सकता है. आपको बता दें की वर्तमान में आरा से पटना जाने में लगभग 2 घंटे से अधिक का समय लग जाता है लेकिन अब यही वन्दे मेट्रो से मात्र 1 घंटे में तय की जा सकेगी. वर्तमान में आरा से पटना वाली रूट पर ट्रेन की रफ़्तार 60 किमी/घंटे के आसपास होती है लेकिन यह वन्दे मेट्रो 130 की रफ़्तार से चलेगी.

आपको बता दें की वन्दे मेट्रो ट्रेन पटना से आरा और फिर झाझा तक चलेगी. जिसमें आरा जंक्शन से डीडीयू होते हुए झाझा तक की यात्रा शामिल होगी. पटना से आरा की यात्रा अब सिर्फ एक घंटे में पूरी की जा सकेगी. वंदे मेट्रो ट्रेन की गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इस ट्रेन की विशेषता यह है कि इसमें दिल्ली मेट्रो की तरह टिकट रिजर्व कराने की आवश्यकता नहीं होगी.

रेलवे का प्लान है की 150 किमी से 200 किमी की दुरी वाले शहरों को वन्दे मेट्रो से जोड़ा जाये. इसीलिए वंदे मेट्रो ट्रेन 200 किलोमीटर से कम दूरी वाले कई स्टेशनों के बीच चलेगी. यह ट्रेन 8 , 12 से 16 कोच तक की हो सकती है.