बिहार से दुसरे राज्य आने जाने वाले लोगो की भीड़ फिर से बढ़ने लगी है. पटना , दरभंगा, भागलपुर , मुजफ्फरपुर समेत कई रेगुलर ट्रेन में रिजर्वेशन के लिए वेटिंग लिस्ट लम्बी होती जा रही है. यात्रियों की सुविधा देने के लिए और खाली सीट मुहैया करवाने के लिए रेलवे द्वारा राजधानी पटना और दाना से सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
पटना और दाना से जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है यह ट्रेन अब 28 सितंबर तक चलाई जाएगी. और वापसी वाली सिकंदराबाद से दानापुर वाली ट्रेन का परिचालन 30 नवंबर तक की जाएगी. आइये जानते है इस ट्रेन की पूरी समय सारणी के बारे में . कुल दो स्पेशल ट्रेन चलाई गए है. दोनों के डिटेल्स निचे दिए गए है.
इस कड़ी में पहला ट्रेन है सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल जिसकी गाड़ी संख्या 07419 है. यह ट्रेन जुलाई के 6 तारीख से 28 सितम्बर तक चलाई जाएगी. इस ट्रेन का परिचालन सिर्फ शनिवार को ही किया जायेगा. इसी का डाउन ट्रेन है दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल. इसकी गाड़ी संख्या 07420 है. यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार की चलाया जायेगा. इस ट्रेन का परिचालन 08 जुलाई से 30 नवंबर तक होगा.
दूसरी ट्रेन है सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल. इस ट्रेन की गाड़ी संख्या है 07647. यह ट्रेन 6 जुलाई से 28 सितम्बर तक चलाया जायेगा. सप्ताह में प्रत्येक शनिवार को इस ट्रेन का परिचालन होगा. डाउन रूट में यह ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 07648 है यह प्रत्येक सोमवार को 08 जुलाई से 30 नवंबर के बीच चलेगी.