जुलाई का महिना बरसात का महिना होता है. साथ ही इस महीने में लग्न के कारण सोना और चांदी की खरीद बिक्री जोरो पर रहती है. बिहार के सबसे बड़े सर्राफा बाज़ार पटना से जानकारी मिल रही है की लग्न के कारण सोना और चांदी के भाव में काफी तेजी देखने को मिल रही है. राजधानी पटना में लग्न से कुछ दिन पहले ही सोने और चांदी की कीमतों में तेज़ी दर्ज की जा रही है.
जुलाई का महिना का यह समय हमेशा से ही आभूषण व्यापारियों के लिए खास रहा है क्योंकि शादी-ब्याह के अवसर पर आभूषणों की खरीदारी बढ़ जाती है. लेकिन कुछ विशेषज्ञ का यह भी मानना है की जैसे जैसे बरसात का मौसम आएगा सोना और चांदी के रेट में और गिरावट देखने को मिल सकती है.
निचे दिए गए है पटना सर्राफा बाज़ार के आज के सोना और चांदी के रेट
| सोने कैरेट में | वर्तमान भाव (प्रति 10 ग्राम) | एक दिन पहले का भाव (प्रति 10 ग्राम) |
|---|---|---|
| 22 कैरेट | ₹66,800 | ₹66,200 |
| 24 कैरेट | ₹74,350 | ₹73,700 |
| 18 कैरेट | ₹56,300 | – |
अगर हम चांदी के बात करे तो चांदी पिछले महीने के वनिस्पत इस महीने काफी गिर गया है. पिछले महीने चांदी का भाव 94 हजार रुपया प्रति किलो चल रहा था. वहीँ इस महीने 94 हजार का भाव गिरकर 90 हजार से भी निचे आ गया है. आज का भाव चांदी का पटना सर्राफा बाज़ार में 88,000 रुपया प्रति किलो चल रहा है.