बढती भीड़ के कारण बिहार के कई स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधी में विस्तार कर दिया गया है. रेलवे की विशेष सुविधा के तहत हावड़ा-खातीपुरा स्पेशल ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 03007 है. इसकाका परिचालन किया जा रहा है और साथ ही इस ट्रेन की परिचालन अवधी अब बढ़ा कर 28 जुलाई कर दिया गया है. यह ट्रेन किऊल-जसीडीह रेलखंड से होकर पटना , दाना पुर , आरा और बक्सर से गुजरेगी .
वर्तमान में इस हावड़ा-खातीपुरा स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास से लेकर एसी क्लास तक की कई सीटें अभी भी खाली हैं. ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक रविवार को संचालित की जाती है. हावड़ा से खातीपुरा तक चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन के माध्यम से रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस विशेष सेवा की शुरुआत की है. जिन यात्रियों को यात्रा की आवश्यकता है वे जल्द से जल्द अपने टिकट बुक कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
इस ट्रेन के स्टॉपेज कुछ इस प्रकार है : हावड़ा जंक्शन, बर्द्धमान जंक्शन, दुर्गापुर, आसनसोल जंक्शन, चित्तरंजन, मधुपुर जंक्शन, जसीडिह जंक्शन, झाझा, किऊल जंक्शन, मोकामा जंक्शन, बख्तियारपुर जंक्शन, पटना जंक्शन, दानापुर, आरा जंक्शन, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, गोविन्दपुरी, टूंडला जंक्शन, आगरा फोर्ट, बांदीकुई जंक्शन, दौसा और खातीपुरा.
खाली सीट का विवरण निचे दिए गए है:
| ट्रेन नाम | खाली सीट कुछ इस प्रकार है |
|---|---|
| 03509 हावड़ा खातीपुरा एक्सप्रेस | राजस्थान के लिए, थर्ड एसी – 381 सीट (09 जुलाई), 526 सीट (16 जुलाई), 557 सीट (23 जुलाई), 577 सीट (30 जुलाई) |
| स्लीपर क्लास – वेटिंग (09 और 16 जुलाई), 188 सीट (23 जुलाई), 217 सीट (30 जुलाई) | |
| सेकेंड एसी – 111 सीट (09 जुलाई), 112 सीट (16 जुलाई), 134 सीट (23 जुलाई), 135 सीट (30 जुलाई) | |
| फर्स्ट एसी – 06 सीट (09 जुलाई), 12 सीट (16 जुलाई), 14 सीट (23 जुलाई), 14 सीट (30 जुलाई) |