बिहार के विकास को एक नई दिशा देने के क्रम में अब एक नया शानदार एक्सप्रेसवे पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है. बीते वित्तीय बजट में केंद्र ने एलान किया की बिहार में कुल चार एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जायेगा. उसी में से एक है भागलपुर बक्सर एक्सप्रेसवे. बजट के साथ ही इस एक्सप्रेसवे के लिए एक बड़ी परियोजना को मंजूरी मिल गई है. खबर है की यह एक्सप्रेसवे बिहार के बक्सर जिला से शुरू होकर भागलपुर जिला तक जाएगी. वर्तमान में बक्सर से भागलपुर जाने में कुल 8 से 9 घंटे का वक्त लग जाता है. लेकिन इस बक्सर से भागलपुर एक्सप्रेसवे के निर्माण से यह दुरी घटकर मात्र 4 से 5 घंटे की रह जाएगी. इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से सूबे के कई जिलों की किस्मत चमकने वाली है.

जिन लोगो की जमीन इस एक्सप्रेसवे के पास होगी तो इस एक्सप्रेसवे के जरिए सभी स्थानीय लोगों, खासकर किसानों की आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी और उनकी किस्मत भी चमक सकती है. बिहार के कई जिलों को इस एक्सप्रेसवे को फायेदा होगा. आइये जानते है सभी जिलों का नाम:
नवादा
रोहतास
जमुई
शेखपुरा
गया
बक्सर
जहानाबाद
भोजपुर
अरवल
बांका

इस एक्सप्रेसवे से किसानों के जीवन में भी बड़ा बदलाव आएगा. इससे उनके उत्पादों-साग सब्जी, रोज मर्रा के लिए उपयोगी वास्तु, दूध, और मंडी और बाजारों तक पहुंचाना अब आसान हो जाएगा. इसके अलावा किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. यह एक्सप्रेसवे बिहार की राजधानी पटना से होकर गुजरेगी. जानकारी केलिए आपको बता दे की फिलहाल भागलपुर से पटना तक का सफर तय करने में करीब 5 घंटे लगते हैं. लेकिन बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद यह समय घटकर मात्र 3 घंटे रह जाएगा. भागलपुर से पटना और पटना से बक्सर के बीच आवागमन काफी हद तक सुदृढ़ हो जायेगा.

यह एक्सप्रेसवे 380 किलोमीटर लंबा होगा . बीते वित्तीय केंद्रीय बजट में मंजूर किया गया है. आपको बता दें की बिहार में दो प्रमुख एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए केंद्रीय बजट में 26,000 करोड़ रुपये की घोषणा की गई थी. जो अब धीरे धीरे आकार लेने लगा है. उम्मीद की जा रही है की जल्दी ही इस एक्सप्रेसवे का कार्य आरम्भ कर दिया जायेगा.