बिहार में विकास की गंगा और खेत और खलिहान से होकर गुजरने लगी है. जी हाँ दोस्तों बिहार के अररिया जिले में एक अनोखा पुल चर्चा का केंद्र बन गया है. रिपोर्ट के अनुसार कुल 3 करोड़ से बना ये पुल कई मायनो में खास है. चलिए इस पुल की थोड़ी से चर्चा कर लेते है.

सबसे पहले तो यह जानिए की यह पुल अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड के परमानंदपुर गांव में बना है.
इस पुल को देख कर ऐसा लगता है की लोग इस पुल पर चढ़ेंगे और ये पुल हवाई जहाज के तरह टेक ऑफ कर जायेगा. दूर से देखने में तो हमें यह रन वे पर खड़े एक एयरप्लेन के तरह लग रहा है.
छोडिये उन बातों को यह जानिए की इस पुल के आगे और पीछे कोई रोड नहीं है.
इस पुल को बीच खेत में बना दिया गया है.
इस पुल का कोई भी अप्रोच रोड नहीं है.

रानीगंज प्रखंड के परमानंदपुर गांव में एक ऐसा पुल बनाया गया है . इस पुल को खेत के बीचों-बीच बिना किसी सड़क या एप्रोच रोड के 3 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. लोग कह रहे है इस पुल पर लोग डायरेक्ट आसमान से आएंगे और फिर ऊपर उड़ जायेंगे. क्योकि रोड नहीं है. चारो तरफ खेत ही खेत है. यह देश का पहला पुल है जिसका डायरेक्ट कनेक्शन आसमान से है.

दूर से ही यह पुल देखने में ऐसा भव्य लगता है की कुछ पता नहीं चल पा रहा है की इस पुल की शुरुआत कहा से हुई और कहा पर जा कर यह ख़त्म हुआ है. कुछ लोगों का कहना है की इस पुल से प्रतिदिन कई राहगीर गुजरते है, लेकिन अभी तक किसी यात्री की पुष्टि नहीं हो पाई है. वैसे देखा जाये तो यह पुल काफी लम्बा चलेगा. क्योकि इसकी मजबूती दूर से ही देखि जा सकती है.