मौसम विभाग के अनुसार बिहार के पटना में बारिश की सम्भावना बन रही है. पटना और आसपास के इलाकों के आसमान में काले बादलों का आना और जाना बना हुआ है. साथ ही पछुवा हवा में कमी आई है. आसमान में बादल होने के वजह से तापमान में थोड़ी कमी भी आई है. वर्तमान में पटना का अधिकतम तापमान 37°C है. साथ ही यहाँ 26 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ़्तार से हवा चल रही है.

बता दें की बिहार के कुछ जिलों जैसे आररिया, किशनगंज, सुपौल के साथ इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की सम्भावना है. इन जगहों पर ठनका और ओलावृष्टि भी हो सकती है. जिन दो शहरों का सबसे ज्यादा और सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया वो निचे दिए गए है.

शहरअधिकतम तापमान (°C)
पटना38.6
जीरादेई41.4

इसके अलावा राज्य के कुल 14 जिलों में तपती धूप के कारण गर्मी से लोगो का हाल बेहाल हो चूका है. सभी जिलों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. लेकिन सोमवार को बक्सर, वाल्मीकि नगर, पूसा, अगवानपुर, फारबिसगंज, और किशनगंज को छोड़कर अन्य जिलों में भी तापमान में गिरावट देखी गई है।

आइये जानते है बिहार के कुछ प्रमुख शहर के अधिकतम और मिनिमम टेम्परेचर का बारे में.

शहरअधिकतम (°C)न्यूनतम (°C)
पटना38.627.4
वैशाली4127
गया36.421.4
सहरसा4026
भागलपुर36.925.9
छपरा4127
मुजफ्फरपुर37.426.1
रोहतास3721

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...