बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के लोगो को रोजाना ऑफिस जाने के लिए अब ऑटो या फिर बैटरी रिक्शा (ई-रिक्शा) नहीं ढूँढना होगा. मुजफ्फरपुर जिले में अब आधे किराया में 25 नए बस चलने का निर्णय लिया गया है. वर्तमान में लोगो को ऑफिस जाने के लिए ऑटो या फिर ई रिक्शा पर निर्भर रहना होता है. लेकिन अब जिले वासियों को एक महत्वपूर्ण सौगात मिली है. अब यहां के लोगों को 15 इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा प्राप्त होगी.
इस नई इलेक्ट्रिक बस सुविधा से मुजफ्फरपुर भी दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलोर जैसे महानगरों की तर्ज पर विकसित हो रहा है. सभी 25 इलेक्ट्रिक बस का रोजाना शहर में आवागमन के लिए उपयोग किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार इस बस का किराया रेगुलर बस की तुलना में आधा होगा. इस इलेक्ट्रिक बस का किराया किलोमीटर के हिसाब से तय किया जाएगा,.
मुजफ्फरपुर में यह इलेक्ट्रिक बस गोबरसही, भगवानपुर, बैरिया, जीरो माइल, सरैया गंज, बनारस बैंक चौक, पक्की सराय, पानी टंकी चौक, मिठनपुरा, अघोरिया बाजार, कलमबाग के रूट पर चलाया जा सकता है. वर्तमान में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मुख्य मार्गों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाए.
बस स्टैंड और चार्जिंग व्यवस्था
मुजफ्फरपुर में ये सभी बस इमलीचट्टी बस स्टैंड से खुलेगी. सभी 25 इलेक्ट्रिक बस का सञ्चालन इमलीचट्टी स्टैंड से किया जायेगा. इस बस स्टैंड पर बसों के चार्जिंग की भी उचित व्यवस्था की गई है. सभी 25 इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग पॉइंट लगाई जा रही है. ताकि बस को कोई रुकावट न हो और बसें सुचारू रूप से चलती रहें.