अभी बीते दिन पटना से दिल्ली के लिए वन्दे भारत की खबर आई थी. सोशल मीडिया पर इस बात के चर्चे है की बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली के बिच सिर्फ 9 घंटे में वन्दे भारत की यात्रा होगी. हालाँकि की अभी इस बात की कोई आधिकारी पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन विचार विमर्श चल रहा है. आज हम आपके लिए एक और शानदार वन्दे भारत की जानकारी ले कर आये है जो बिहार के गया जिले और सासाराम से होती हुई चलती है.
बता दें की देश के शानदार ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की एक प्रगति का प्रतीक है. जो अपनी गति और शानदार इंटीरियर सुविधा के लिए जानी जाती है. कुछ ट्रेन बिहार के प्रमुख स्टेशन से चलाई गई है. लेकिन एक ट्रेन बिहार के गया और सासाराम जिलों से होकर गुजरती है. यह ट्रेन सप्ताह के 6 दिन चलती है. यह वन्दे भारत ट्रेन वृहस्पतिवार को नहीं चलती है. बाकि सभी दिन चलती है.
बिहार के गया और सासाराम जिले से गुजरने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस जिसकी गाड़ी संख्या 20887 है . इस ट्रेन का संचालन रांची जंक्शन से वाराणसी जंक्शन के बीच होता है. यह ट्रेन कुल 538 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे 50 मिनट में तय करती है. इस यात्रा के दौरान इसकी औसत गति 69 किमी/घंटा होती है. इस रूट पर यह ट्रेन कुल 7 स्टेशनों पर रुकती है.
प्रमुख स्टेशन और समय
- रांची जंक्शन (RNC): सुबह 5:10 बजे प्रस्थान
- मुरी जंक्शन (Muri Jn): पहला प्रमुख स्टेशन
- बोकारो स्टील सिटी (Bokaro Steel City): अगला स्टॉप
- कोडरमा जंक्शन (Koderma Jn): महत्वपूर्ण स्टेशन
- गया जंक्शन (Gaya Jn): सुबह 10:00 बजे आगमन
- सासाराम जंक्शन (Sasaram Jn): सुबह 11:03 बजे आगमन
- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (Pandit Deen Dayal Upadhyaya Jn): अंतिम रुकावट
- वाराणसी जंक्शन (Varanasi Jn): दोपहर 1:00 बजे आगमन
गया और सासाराम से गुजरने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में दो प्रमुख श्रेणियां उपलब्ध हैं: एक्जीक्यूटिव क्लास (EC) और चेयर कार (CC). यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. यात्रियों के लिए वाई-फाई और चार्जिंग पॉइंट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.