भारत में रेल सेवाओं का विस्तार और उन्नति लगातार किया जा रहा है. बिहार में वर्तमान के अभी 4 वन्दे भारत सेमी हाई स्पीड का परिचालन हो रहा है. अब एक और ट्रेन इस लिस्ट में जुड़ने वाली है. मिल रही खबर के अनुसार वंदे भारत ट्रेन का परिचालन देवघर से वाराणसी के बीच शुरू होने वाला है. ऐसा पहले बार हो रहा है की देवघर से वाराणसी के बीच डायरेक्ट ट्रेन चलेगी.
यह शानदार वन्दे भारत ट्रेन देवघर से खुलकर बिहार के गया में रुकते हुए उत्तर प्रदेश के वाराणसी में समाप्त होगी. यह ट्रेन तीन तीन राज्यों को एक साथ जोड़ेगी. यह ट्रेन झारखण्ड फिर बिहार और फिर उत्तर प्रदेश को जोड़ने का काम करेगी.
मालूम हो की वर्तमान में बिहार में कुल 4 वन्दे भारत ट्रेन चल रही है. पहला वन्दे भारत पटना से रांची के बीच चलाई गई थी. दूसरा वन्दे भारत ट्रेन पटना से लखनऊ और तीसरा वन्दे भारत ट्रेन पटना से हावड़ा चल रही है. अब एक और गया होते हुए वन्दे भारत ट्रेन के चलने से बिहार के लोगो में ख़ुशी के लहर दौड़ पड़ी है. वंदे भारत ट्रेन अपनी तेज गति आधुनिक सुविधाओं और आरामदायक यात्रा अनुभव के लिए जानी जाती है.
आपको बता दें की नए ज़माने के वन्दे भारत ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है. लेकिन पुराने ट्रैक और सिग्नल सिस्टम के वजह से अभी यह वन्दे भारत ट्रेन मात्र 80 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चलती है. आने वाले वक्त में इसका स्पीड बढ़ा दिया जायेगा. देवघर से चलने वाली वन्दे भारत ट्रेन की परिचालन की तिथि अभी तय नहीं की गई है. जल्दी ही तारीख और किराया की भी घोषणा भी की जाएगी.