बिहार में ट्रेन से यात्रा करने वाले वैसे यात्री जो अपना टिकट स्टेशन के टिकट काउंटर से खरीदते है अब उन सभी यात्रियों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है. मालूम हो की बिहार के कुल 43 रेलवे स्टेशनों पर एक खास मशीन लगाई जा रही है. इस शानदार मशीन के माध्यम से अब यात्री अपना टिकट खुद ही खरीद सकते है. उनको काउंटर पर लाइन लगने की कोई जरुरत नहीं है. सब कुछ आटोमेटिक होगा.
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के लगभग 43 रेलवे स्टेशन पर नई एटीवीएम (ऑटोमेटेड टिकट वेंडिंग मशीन) लगाई जा रही हैं. सभी यात्रियों की सुविधा के लिए इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को टिकट लेने के दौरान होने वाली भीड़-भाड़ से मुक्ति दिलाना है. इस मशीन को कुछ इस तरह डिजाईन किया गया है की कोई भी व्यक्ति इस ऑटोमेटेड टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट खरीद सकता है.
इस एटीवीएम का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यात्री 24 घंटे इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. यह मशीन कभी बंद नहीं होगा. आप जब चाहे किसी भी समय में इस मशीन का उपयोग कर टिकट खरीद सकते है. यह मशीनें हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में संचालित की जा सकती हैं. भाषा का चयन यात्री अपने अनुसार कर सकता है. यात्रियों को विभिन्न भाषाओं के यात्रियों के लिए टिकट लेना आसान हो जाएगा.
बिहार के दानापुर मंडल में 13 स्टेशनों पर 38 एटीवीएम पहले से ही लगाई जा चुकी हैं. वहीँ समस्तीपुर मंडल के नौ स्टेशनों पर 29 एटीवीएम लगाई जाएंगी. इस कार्य तेजी से चल रहा है. मशीन के सुरक्षा की तैयारी की जा रही है. और अंत में सोनपुर मंडल के आठ स्टेशनों पर 24 एटीवीएम लगाने की योजना है.