बिहार के हाजीपुर बछवाड़ा चमथा विद्यापति और मोहद्दीनगर के लोगो को अब पटना आने जाने में काफी समय की बचत होने वाली है. जानकारी मिल रही है की बछवाड़ा-हाजीपुर एनएच 122 (बी) को बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. अब इस क्षेत्र के लोगो को पटना और हाजीपुर और फिर उससे आगे की यात्रा में लगभग 60 से 70 किमी की बचत होने वाली है.
वर्तमान में बछवाड़ा, चमथा, शेरपुर, विद्यापति नगर, मोहिउद्दीन नगर आदि इलाकों के लोगों को जब पटना या फिर हाजीपुर जाना होता है तो वो समस्तीपुर के मुसरीघरारी के नेशनल हाईवे से होकर जाना होता है. उन लोगो केलिए यह रूट काफी लम्बा होता है. करीब 150 किमी की यात्रा के बाद लोग बिहार की राजधानी पटना पहुचते है. लेकिन इस नई सड़क के बन जाने से यह दूरी घटकर लगभग 90 किलोमीटर रह जाएगी.
हाजीपुर से महनार, मोहिउद्दीन नगर होते हुए बछवाड़ा तक कुल 72 किलोमीटर लंबी इस सड़क को पहले ही एनएच 122 (बी) का दर्जा दिया जा चुका है. इस सड़क का निर्माण कई फेज में किया जायेगा. पहले फेज में महनार से बछवाड़ा के बीच हाईवे रोड का निर्माण शुरू कर दिया गया है.
इस हाईवे के निर्माण की वर्तमान स्थिति ऐसी है की मुरलीटोल से गंगासागर मोड़ तक दिन-रात सड़क निर्माण कार्य जारी हैं. बछवाड़ा-हाजीपुर एनएच 122 (बी) का निर्माण एक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है. यह स्थानीय लोगों की जीवनशैली में सुधार और पटना या फिर उससे आगे जाने में कई किलोमीटर का बचाव करेगी.