Rain and Storm in Bihar
Rain and Storm in Bihar

बिहार में मौसम तो सुहाना हो चूका है. लगभग सभी जगह हल्की-हल्की बारिश हुई है. जिससे तापमान में काफी कमी आई है. चिलचिलाती धुप से निजात तो मिल रहा है लेकिन कुछ ही दिनों के लिए. क्योकि मौसम विभाग का कहना है की आने वाले 4-5 दिनों में फिर से तापमान बढ़ने की सम्भावना है.

अभी सभी जगह प्री-मानसून का बारिश हो रहा है. हवा में भी काफी नमी है. आसमान में काले बादल लगातार जा रहे है. लगभग 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा भी चल रही. दक्षिणी बिहार में अच्छी बारिश देखने को मिली है. पिछले कई दिनों से पूरे बिहार में आंशिक बादल और कहीं-कहीं बारिश जैसी स्थिति देखने को मिल रही है

राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश, बिजली और ओलावृष्टि के अलर्ट भी जारी किये गए है. सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल और अररिया जैसे जगहों पर लोगो को संभल कर रहने की जरुरत है. आंधी-तूफान का का अलर्ट जारी किया गया है.

कहा गया है की जब भी धुप निकलेगी उसमे गर्माहट ज्यादा होगी. आगामी 16 और 17 अप्रैल से फिर से बिहार में तापमान बढेगा. किसानों को भी अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए जागरूक रहने की सलाह दी गई है आइये जानते है किस जिले में कितना टेम्परेचर रिकॉर्ड किया गया है.

स्थानअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
शेखपुरा40.3
औरंगाबाद40.3
दक्षिण बिहार36 – 40
उत्तर बिहार35 – 38
मोतीहारी17.6
मुजफ्फरपुर24.6

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...