Rain in Bihar
Rain in Bihar

भारत के लगभग सभी पूर्वोत्तर राज्य में आसमान से आग बरस रही है. इतनी गर्मी पड़ रही है जितनी आज से पहले कभी नहीं पड़ी थी. बिहार के कुछ जिलों का तापमान 45 डिग्री को भी क्रॉस कर गया है. लोगो का जीना मुश्किल होता जा रहा है. पुरे दिन इतनी धुप होती है की घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

बिहार के कई ऐसे जिले है जिसमे मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दिया है. अधिकांश जिले ऑरेंज अलर्ट पर है. कई जिलों में हीट वेव चलने की पूरी उम्मीद है. बिहार में 23 जिलें ऐसे है जाना 40 डिग्री से ऊपर तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

बता दें की बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की सम्भावना भी है. मौसम विभाग के अनुसार दबाव बढ़ने से बिहार में दक्षिणी जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि और मेघ गर्जन की सम्भावना भी है. मौसम में यह बदलाव अचानक हो सकते है.

बिहार के अधिकांश जिलो का अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार जा सकता है. जिसके कारण लू चलने के आसार है. जिसका मतलब है कि जनता को अत्यधिक गर्मी के कारण होने वाली संभावित समस्याओं के लिए सतर्क रहना चाहिए। लू और हॉट डे के कारण बिहार वासियों की हालत खराब होने का उम्मीद है.

दिनजिलाअधिकतम तापमान (°C)
23 अप्रैलपटना40.7
23 अप्रैलभोजपुर41.2
23 अप्रैलवाल्मीकि नगर40.2
23 अप्रैलभागलपुर40.2
23 अप्रैलपूर्णिया40.2
23 अप्रैलनवादा41.1
23 अप्रैलबांका41.1
23 अप्रैलऔरंगाबाद41.6
23 अप्रैलछपरा41.2
23 अप्रैलमधेपुरा40.4
23 अप्रैलनालंदा40.5
23 अप्रैलपूर्वी चंपारण40.5
23 अप्रैलअगवानपुर40.5
23 अप्रैलसहरसा40.5
23 अप्रैलदरभंगा40.0
23 अप्रैलबेगुसराय40.0
23 अप्रैलजीरादेई40.4
23 अप्रैलमधुबनी40.3
23 अप्रैलखगड़िया41.5
23 अप्रैलजमुई41.5
23 अप्रैलसुपौल40.6
23 अप्रैलशेखपुरा42.3

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...