बिहार में इस समय उमस वाली भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. पटना स्थित मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार अगले एक हफ्ते तक मानसून कमजोर रहेगा. राज्य के अधिकांश जिलों में मध्यम धुप के साथ उमस वाली गर्मी होगी. पिछले कुछ दिनों से बिहार में मानसून की बारिश रुक गई है और पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार इस हफ्ते बारिश ना के बराबर होने वाली है.

बंगाल की खाड़ी और उत्तर पूर्वी दोनों में से कही भी चक्रवातीय परिसंचरण बनती नहीं दिख रही है. इसी वजह से  48 से 72 घंटे तक भीषण उमस वाली गर्मी के आसार है. लेकिन कुछ पूर्वी जिलों जैसे सुपौल, मधेपुरा, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, सहरसा और सीतामढ़ी में अभी भी मूसलाधार बारिश के काले बादल छाए हुए है. उन सभी जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के लिए चेतवानी दे दी गई है.

मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार इस समय प्रदेश में वर्षा की संभावना केवल 6% है. वहीं हवा में नमी का स्तर 79% तक बना हुआ है. दोपहर और शाम के वक्त उमस और भी अधिक बढ़ जाती है. हवा की गति 16 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की संभावना है. बिहार में आज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. लेकिन उमस के कारण महसूस होने वाला तापमान 44 डिग्री तक जा सकता है.

विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून की सक्रियता में कमी और नमी के उच्च स्तर के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में उमस भरी गर्मी का प्रभाव बना रहेगा.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...