बिहार के पूर्णिया जिला में सूबे का चौथा हवाईअड्डे की कवायद अब अपने आखिरी चरण में पहुच गई है. सिमांचल क्षेत्र को अब देश दुनिया से डायरेक्ट कोन्नेक्टिटी मिल जाएगी. खबर मिल रही है की राज्य के चौथा एयरपोर्ट के रूप में पूर्णिया एयरपोर्ट पर उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है. अब इस सिमांचल क्षेत्र के लोगों को हवाई यातायात का सीधा लाभ मिलेगा. जी हाँ दोस्तों पटना, गया और दरभंगा के बाद अब पूर्णिया बिहार का चौथा एयरपोर्ट बनने जा रहा है. सभी निर्माण कार्य अब अपने आखिरी चरण में चल रहा है. पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसके अंतरिम टर्मिनल भवन को 45.45 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. खबर के अनुसार इसे अगले चार महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है. टर्मिनल भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा. सभी सुविधा को निचे लिस्ट किया गया है.

चेक-इन काउंटर
सुरक्षा जांच
बैगेज क्लेम एरिया
वीआईपी लाउंज
वॉशरूम और बाथरूम
बैठने के लिए क्षेत्र
विमान टर्मिनल
रेस्तरां और कैफे
वाणिज्यिक दुकानें
फ्री वाई-फाई
एटीएम और बैंक
सुविधाजनक पार्किंग
टैक्सी और कैब सर्विस
एयरपोर्ट ट्रांसपोर्ट सर्विसेज
पहचान और मार्गदर्शन सेवा
चिकित्सा सहायता केंद्र
मीटिंग हॉल
बच्चों के लिए खेल की जगह
लॉस्ट एंड फाउंड
हवाई अड्डे की सुरक्षा

पूर्णिया एयरपोर्ट की शुरुआत से पूरे सिमांचल क्षेत्र को एयरपोर्ट का एक्सेस मिलेगा. यह एयरपोर्ट क्षेत्र के निवासियों के लिए यात्रा को आसान बनाएगा इसके अलावा सभी पिछड़े इलाकों में व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा देगा. सिमांचल के लोग अब पटना, गया या दरभंगा जाने की बजाय पूर्णिया से ही हवाई यात्रा कर सकेंगे. बिहार में पहले से पटना, गया और दरभंगा में हवाई सेवा उपलब्ध है. पूर्णिया एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद यह राज्य का चौथा एयरपोर्ट बन जाएगा.