बिहार में बीते 20 जून को मानसून की एंट्री हो गई. तब से लेकर आज तक धीरे धीरे मानसून पुरे बिहार को अपने चपेट में ले रहा है. लगभग 24 से 25 जिलों में पिछले 48 घंटे में बारिश हुई है. यह बारिश कही हल्की हुई है तो किसी किसी स्थान पर मुसलाधार हुई है. उत्तर पूर्वी जिलों में भारी बारिश हुई है. उन सभी जिलों में अब अधिकतम तापमान 32 डिग्री से भी निचे आ गया है.
बिहार वासियों हम आपको बता दें की अगर आपके इलाके में बारिश हुई हुई है तो आप बस 48 घंटे का सब्र कीजिये. आपके इलाके में भी बारिश के बादल आते ही होंगे. पश्चिमी और दक्षिणी कुछ ऐसे जिलें है जहाँ अभी मानसून के बादल नहीं पहुचे है . लेकिन उन्हें ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है क्योकि अब मानसून पुरे बिहार को अपने चपेट में लेने वाला है.
राजधानी पटना में बीते दिन कुछ इलाकों में हल्की बौछार देखने को मिली. हालाँकि पटना शहर में तो सिर्फ बादल का आना जाना ही रहा लेकिन दिन भर उमस वाली गर्मी रही. शहरी इलाकों में तो बारिश नहीं हुई लेकिन आउटर इलाकें में छिटपुट बौछार हुई.
मौसम विभाग के अनुसार कुल 25 जिलों मौसम बिगड़ने वाला है. समस्तीपुर, हाजीपुर, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, भागलपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा में अगले 48 से 56 घंटे में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश होने की भविष्यवाणी कर दी गई है. इन सभी जिलों में अब गर्मी ख़त्म हो चुकी है. तापमान कम है लेकिन उमस अभी भी बरकरार है.
उधर औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया जैसे जिलों में तापमान अभी भी 40 के आसपास बना हुआ है. हालाँकि इन सभी जिलों में मानसून के बादल आने शुरू हो गए है लेकिन दुसरे जिलों के मुकाबले कम बारिश हुई है.
आइये जानते है किस जिलो में कितनी बारिश हुई है.
| स्थान | वर्षा (मिमी) |
|---|---|
| सीतमढ़ी | 74.6 |
| पटना जिले के पुनपुन | 18.2 |
| बक्सर के राजपुर | 47.8 |
| पूर्वी चंपारण के रक्सौला | 45.4 |
| मुजफ्फरपुर के रेवाघाट | 42.2 |
| बेतिया | 32.4 |