अक्सर बिहार के लोग काम के तलाश में दक्षिण भारत के राज्यों में जाते है. अब गर्मी की छुट्टी के बाद फिर से लोग अपने काम पर लौट रहे है. दक्षिण भारत जाने के लिए बिहार से खुलने वाली लगभग सभी रेगुलर ट्रेन में नो रूम आ गया है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया है. कुछ ऐसी भी ट्रेन है जो जून महीने तक ही चलनी थी लेकिन अब उन ट्रेनों के परिचालन में विस्तार करके अगस्त महीने तक कर दिया गया है.
इसी कड़ी में बिहार से दक्षिण भारत की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी खुशखबरी भी आ गई है. रेलवे ने घोषणा की है कि बिहार से दक्षिण भारत के विभिन्न शहरों के लिए 8 नई ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. बिहार के दानापुर से सिकंदराबाद, रक्सौल से हैदराबाद के कई ट्रेनों में परिचालन अवधी में विस्तार कर दिया गया है.
सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल
गाड़ी संख्या 07419 अप
नाम: सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल
परिचालन अवधि: 06 जुलाई से 28 सितंबर 2024
दिन: सिर्फ शनिवार को
गाड़ी संख्या 07420 डाउन
नाम: दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल
परिचालन अवधि: 08 जुलाई से 30 सितंबर 2024
दिन: सिर्फ सोमवार को
सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल
सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल- 07647
परिचालन डेट: 06 जुलाई से 28 सितंबर
दिन: शनिवार
गाड़ी संख्या 07648:
दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल
परिचालन : 08 जुलाई से 30 सितंबर
दिन: सिर्फ सोमवार