बिहार में बनेगी 98 किमी लंबी नई रेल लाइन: लहेरियासराय-सहरसा के बीच होंगे 20 नए स्टेशन, लोगों में खुशी की लहर
बिहार के लहेरियासराय दरभंगा समस्तीपुर के तरफ के लोगो कल के लिए एक शानदार ख़ुशी की खबर आ गई है. आपको बता दें की इस रूट पर अब लगभग 50 किलोमीटर की दुरी कम होने वाली है. जानकारी मिल रही है दरभंगा के नजदी लहेरियासराय और सहरसा के बीच 98 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है. इस लहेरियासराय से सहरसा वाले रूट पर नया रेल लाइन के बिछ जाने से यात्री यात्रा के समय और दूरी में भारी कमी का लाभ उठा सकेंगे. सिर्फ रेल लाइन का निर्माण ही नहीं किया जा रहा बल्कि इस परियोजना में लगभग 20 रेलवे स्टेशन और हाल्ट बनाए जाएंगे. जिन जगहों को इससे ज्यादा से ज्यादा फायेदा होगा उनके नाम निचे दिए गए है.
समस्तीपुर
मिथिलांचल
कोसी
लहेरियासराय
सहरसा
झंझारपुर
जयनगर
मनिहारी
रोसड़ा
दरभंगा
सुपौल
सरायगढ़
लहेरियासराय वाले इस इस नई रेल लाइन परियोजना के लिए अनुमानित खर्च लगभग 3 हजार करोड़ रुपये है. जानकारी के अनुसार इस परियोजना के तहत तीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का भी निर्माण किया जाएगा. अबतक तक DPR बन रहा है और परियोजना की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए 2 करोड़ 30 लाख 53 हजार 924 रुपये खर्च किए गए हैं. लहेरियासराय से सहरसा की दूरी वर्तमान में समस्तीपुर के रास्ते लगभग 146 किमी है. लेकिन नई रेल लाइन के बनने के बाद यह दूरी मात्र 98.250 किमी रह जाएगी. इसके अलावा झंझारपुर के रास्ते की तुलना में यह दूरी 48 किमी तक कम हो जाएगी.
पुरे डेवलपमेंट परियोजना के अंतर्गत 98 किमी लंबी इस रेल लाइन पर 20 नए स्टेशन और हाल्ट बनाए जाएंगे. ये स्टेशन और हाल्ट ग्रामीण और कस्बाई इलाकों को जोड़ते हुए स्थानीय लोगों को रेलवे सेवाओं से जोड़ेंगे. इस नई रेल लाइन परियोजना के ऐलान के बाद बिहारवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है.