Darbhanga Taramandal: ISRO के वैज्ञानिकों ने दरभंगा के तारामंडल को देश का सबसे शानदार तारामंडल कहा है. बीते दिन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के कई वैज्ञानिक ने दरभंगा तारामंडल का पूरी तरह से निरीक्षण किया जिसमे पाया गया की यह तारामंडल एक वर्ल्ड क्लास प्लेनेटोरियम है. दरभंगा का यह तारामंडल पटना के बाद दूसरा सबसे बड़ा तारामंडल है. इस तारामंडल में वो सभी सुविधा है जो होनी चाहिए. सभी अन्तरिक्ष में रूचि रखने वाले बच्चे के लिए यह एक आकर्षण का केंद्र होगा.
तारामंडल की खूबसूरत छत और अनेक अंतरिक्षीय वस्तुओं के मॉडल इसे और भी आकर्षक बनाते हैं. बिहार के दरभंगा के इस तारामंडल के auditorium में एक बार में 300 लोगो के बैठने की क्षमता है. बिहार के इस दुसरे सबसे बड़े तारामंडल में एक orientation hall बना हुआ है जिसमे एक साथ 50 लोगो के बैठने का साधन है. यह तीन आकार में विकसित किया गया है. पहला elliptical, दूसरा spherical, और तीसरा dome-shaped.
दरभंगा का यह तारामंडल कादिराबाद पॉलिटेक्निक ग्राउंड में बना हुआ है. इसमें निर्माण की शुरुआत 2018 में हुई थी. यह प्लेनेटोरियम कुल 21,000 स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है. इसमें 2D और 3D सभी शो के अलग अलग टाइम टेबल निश्चित किये गए है. स्कूली बच्चे को छुट्टी बिताने के लिए यह एक उत्कृष्ट जगह हो सकता है. बच्चो की आकाशीय रूचि यहाँ पर आ कर पूरी हो सकती है.
ISRO के वैज्ञानिकों ने दरभंगा के तारामंडल को “वर्ल्ड क्लास” कहा है. यह एक प्रेरणास्त्रोत है जो हमारे देश के युवाओं को अंतरिक्ष विज्ञान में रुचि लेने के लिए प्रेरित करेगा. इसको बनाने में 164 crore रूपये का खर्च आया है. आइये जानते है इस शानदार तारामंडल के टिकट चार्ज के बारे में :
दरभंगा तारामंडल में कई तरह के 2D और 3D शो दिखाए जाते है. सबके टिकट के दाम अलग अलग है. 6 से 14 साल की आयु के बच्चों के लिए 2D फिल्मों का टिकट ₹ 20 है. जबकि 15 साल से ऊपर के लोगों के लिए यह ₹ 50 है. सामान्य दर्शकों के लिए (15 साल से ऊपर) 3D फिल्मों का टिकट ₹ 70 है. सामान्य दर्शकों के लिए (6 से 14 साल की आयु) यह ₹ 30 है। विदेशी दर्शकों (3 साल से अधिक) के लिए 3D फिल्मों का टिकट ₹ 200 है.