उत्तरी बिहार के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. मुजफ्फरपुर , हाजीपुर, नरकटियागंज, पाटलिपुत्र के यात्रियों को अब ट्रेन में भीड़ का सामना नहीं करना होगा. क्योकि बीते दिन मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने सुचना दी है की मुजफ्फरपुर और हाजीपुर से दिल्ली और जबलपुर के लिए दो जोड़ी विशेष ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. यह समर स्पेशल ट्रेन यात्रियों को खाली सीट उपलब्ध कराने में समर्थ है. इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्री एक बार निम्नलिखित ट्रेन में एक बार जरुर चेक करें.
मुजफ्फरपुर – आनंद विहार स्पेशल
गाड़ी संख्या 05219 अप रूट
चलने की तारीख: 18 मई और 25 मई
गाड़ी संख्या 05220 डाउन रूट
चलने की तारीख: 19 मई और 26 मई
रूट: मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज होते हुए आनंद विहार जाएगी
नरकटियागंज पहुंचने का समय: रात्रि 9 बजकर 15 मिनट
मुजफ्फरपुर से आनंद विहार
गाड़ी संख्या 05251:
चलने की तारीख: 22 मई और 29 मई
रूट: मुजफ्फरपुर से आनंद विहार
नरकटियागंज पहुंचने का समय: रात्रि 9 बजकर 15 मिनट
गाड़ी संख्या 05252:
चलने की तारीख: 23 मई और 30 मई
रूट: अप रूट (मुजफ्फरपुर से आनंद विहार)
नरकटियागंज पहुंचने का समय: रात्रि 9 बजकर 15 मिनट
वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा समर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 07309 (वास्को द गामा से मुजफ्फरपुर):
चलने की तारीख: 15 मई से 12 जून तक, प्रत्येक बुधवार को चलेगी
रूट: वास्को द गामा → हाजीपुर → पाटलिपुत्र → डीडीयू (दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) → प्रयागराज छिवकी → जबलपुर → मुजफ्फरपुर
समय तालिका:
वास्को द गामा से प्रस्थान शाम 4:00 बजे करेगी
पाटलिपुत्र पर आगमन शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे होगा
मुजफ्फरपुर पर आगमन शुक्रवार को सुबह 9:45 बजे होगा
गाड़ी संख्या 07310 (मुजफ्फरपुर से वास्को द गामा):
चलने की तारीख: 18 मई से 15 जून तक, प्रत्येक शनिवार
रूट: मुजफ्फरपुर → पाटलिपुत्र → डीडीयू (दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) → प्रयागराज छिवकी → जबलपुर → हाजीपुर → वास्को द गामा