अगर आप भी साल 2024 में कोई अच्छी कंपनी की कोई अच्छी टू व्हीलर बाइक खरीदने के लिए सोच रहे हो और आपके पास सिर्फ 10 से 20 हजार रूपए पास में हो तो आप बिल्कुल घबराये मत क्योकिं आज के इस आर्टिकल में हम Bajaj कंपनी की अच्छी सेगमेंट वाली Bajaj Pulsar 125 बाइक के बारे में चर्चा करने वाले है. हालाकिं दिल्ली में इस बाइक की शुरुआती एक्स – शोरूम कीमत 84,013 रुपये से शुरू होती है.
मगर Bajaj Pulsar 125 बाइक को अभी आप रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सिर्फ ₹18,000 की डाउन पेमेंट कर भी अपने घर लाएं सकते है. भले ही उसके बाद आपको 36 महीने तक 9.7% ब्याज की दर से हर महीने 2,833 रूपए की मासिक आय चुकाने होंगे. भारतीय मार्केट में यह बाइक दो वेरिएंट सिंगल सीट और स्प्लिट ,और कई पेंट ऑप्शंस वेरिएंट में उपलब्ध है. माईलेज पर बात करे तो इस बाइक में 11L का फ्यूल टेंक क्षमता दिया गया है.
जो 1 लीटर पेट्रोल में 51.46Kmpl की शानदार माईलेज देती है. जबकि इस बाइक का कर्ब वेट वजन 140Kg है. ब्रैकिंग वयवस्था के लिए Bajaj Pulsar 125 बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रैक और रियर में ड्रम ब्रैक का इस्तेमाल किया गया है. इंजन के रूप में इस बाइक में 125cc का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड डीटीएस-आई इंजन दिया गया है. जो 11.8PS की अधिकतम पावर और 10.8NM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है.
एडवांस फीचर्स के लिए Bajaj Pulsar 125 बाइक में हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप, एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लो फ्यूल इंडिकेटर, पायलट लैंप्स, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. भारतीय बाजारों में Bajaj Pulsar 125 बाइक का मुकाबला होंडा एसपी 125, होंडा शाइन, टीवीएस राइडर 125, हीरो सुपर स्प्लेंडर और हीरो ग्लैमर 125 जैसे स्मार्ट बाइक से होगा.