अगर आप भी कोई स्टाइलिश लुक वाली बाइक खोज रहे जो अच्छी खासी माईलेज देने योग्य हो तो यह खबर आपके लिए बहुत ही शानदार होने वाले है. क्योकिं आज के इस खबर में हम TVS कंपनी की स्टाइलिश लुक वाली TVS Apache RTR 160 बाइक के बारे में बताने जा रहे है. TVS कंपनी की इस स्टाइलिश बाइक में 12L का फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 47Kmpl की शानदार माईलेज देती है.

TVS Apache RTR 160 बाइक एक प्रकार के स्पोर्ट्स बाइक है. जिसमे 159.7 cc का धांसू इंजन दिया गया है. जो 8750 rpm पर 16.04 PS की अधिकतम पॉवर और 7000 rpm पर 13.85 Nm का मैक्सिमम टार्क जनरेट करता है. ब्रैकिंग व्यवस्था के लिए इस स्पोर्ट्स बाइक के अगले पहिया में डिस्क ब्रैक और पिछले पहिया में ड्रम ब्रैक का इस्तेमाल किया गया है. जबकि इस बाइक का कर्ब वेट वजन 137 kg का है.

TVS Apache RTR 160 बाइक में कई तरह के डिजिटल फीचर्स दिए गए है. जैसे सिंगल चैनल एबीएस, फ्यूल गॉज, पास स्विच, क्लॉक, हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर आदि डिजिटल फीचर्स शामिल हैं. भारतीय बाजारों में यह बाइक दो वेरिएंट्स अपाचे आरटीआर 160 फ्रंट डिस्क और अपाचे आरटीआर 160 रियर डिस्क वैरिएंट में उपलब्ध है.

स्टाइलिश लुक वाली TVS Apache RTR 160 बाइक की कीमत के बात करे तो दिल्ली में इस बाइक की शुरुआती एक्स – शोरूम कीमत 98,050 रुपए से शुरू होती है और 1.01 लाख रुपए तक जाती है. कलर ऑप्शंस में यह बाइक ब्लैक, ग्रे, रेड ,येलो, व्हाइट, मैट रेड और मैट ब्लू जैसे शानदार कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. वही मार्केट में इस बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर 150 और यामाहा एफजेड वी3 जैसी धांसू बाइक्स से है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...