बिहार और उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल जाने वालों के लिए यह खबर काम की हो सकती है. इन तीनो राज्यों के लिए एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. यह सिर्फ इसीलिए किया जा रहा है की सभी नियमित ट्रेन में भीड़ बढ़ गई है. इसीलिए रेलवे ने अतिरिक्त विशेष ट्रेन चलाकर सभी यात्रियों को सुविधा उपलब्ध करवा रही है.
यह ट्रेन बिहार के छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर , समस्तीपुर और बरौनी होंते हुए पश्चिम बंगाल के आसनसोल जाएगी. वर्तमान में इस रूट पर काफी भीड़ चल रही है. लोगो को कन्फर्म सीट मिलने में मुश्किल हो रही है. इसीलिए यह ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से कोलकाता जाएगी.
इस ट्रेन की पूरी टाइमिंग और शेड्यूल निचे दिए गए है.
05184 गोरखपुर-कोलकाता ग्रीष्मकालीन स्पेशल गाड़ी
तारीख: 22 जून को
गोरखपुर से प्रस्थान: 11.15 बजे
देवरिया सदर से प्रस्थान: 12.15 बजे
सीवान से प्रस्थान: 13.20 बजे
छपरा पहुंचना: 14.25 बजे
हाजीपुर से प्रस्थान: 15.35 बजे
मुजफ्फरपुर से प्रस्थान: 16.25 बजे
समस्तीपुर से प्रस्थान: 17.25 बजे
बरौनी से प्रस्थान: 19.00 बजे
झाझा से प्रस्थान: 21.35 बजे
जसीडीह से प्रस्थान: 22.09 बजे
चितरंजन से प्रस्थान: 23.05 बजे
आसनसोल से प्रस्थान: 23.45 बजे
दुर्गापुर से प्रस्थान: 00.20 बजे (दूसरे दिन)
बर्द्धमान से प्रस्थान: 01.20 बजे (दूसरे दिन)
कोलकता पहुंचना: 04.00 बजे (दूसरे दिन)