Union Public Service Commission (UPSC) ने साल 2023 के लिए अपनी रिजल्ट की घोषणा कर दिया है. उत्तर प्रदेश के आदित्य श्रीवास्तव इस बार टॉपर बने है. वैसे तो कहा जाये तो बिहार के विद्यार्थीयों को प्रदर्शन इस बार कुछ खास नहीं रहा. लेकिन फिर भी बिहार से कुल 16 कैंडिडेट ने UPSC में सफलता प्राप्त कर लिया है.

आपको बता दें की इस बार कुल 1,016 बच्चो का सिलेक्शन हुआ है. जिसमे मात्र 16 बच्चे बिहार से है. पहले यह संख्या ज्यादा होती थी. समस्तीपुर का शिवम् कुमार बिहार टोपर बना है. शिवम् को आल इंडिया रैंक 19 आया है. आइये जानते है IAS बनने वाले बिहार के सभी कैंडिडेट के बारे में.

उम्मीदवार का नामजिलाआल इंडिया रैंकएटेम्पट
सौरभ शर्मागोपालगंज23पहला
विरुपाक्ष विक्रम सिंहऔरंगाबाद49पहला
प्रिया रानीफुलवारी शरीफ69दूसरा
सिद्धांत कुमारपटना114चौथा
उम्मीदवार का नामजिलाआल इंडिया रैंकएटेम्पट
डॉ प्रेम कुमारओबरा प्रखंड130तीसरा
नितेश कुमार मिश्रादरभंगा158पहला
अपूर्व आनंदबांका163पहला
साएम राजामुजफ्फरपुर188तीसरा
अनिकेत दुबेगोपालगंज226पांचवा
अजय यादवसारण290दूसरा
अनुभवजहानाबाद309पहला
मोनिका श्रीवास्तवऔरंगाबाद455पहला
राहुल कुमारमुजफ्फरपुर504पहला
रानू गुप्तारक्सौल536पहला
शहंशाह सिद्दीकीनरकटियागंज762छठा

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...