Annapurna Singh UPSC 99th Rank: कौन कहता की सपने पुरे नहीं होंते, बस एक बार आप अपने सपने को अपने मन और प्राणों में उतर जाने तो दीजिये. पूरी लगन से किया गया काम जरुर सफल होता है. बिहार हमेशा के देश को अव्वल IAS देता आया है. इस बार भी बिहार पीछे नहीं रहा है. अन्नपूर्णा सिंह ने इस बार यूपीएससी (Union Public Service Commission) 2023 में 99वीं रैंक हासिल की है.

आपको लग रहा होगा की इसमें कौन से बड़ी बात है. कई लोग सफल हो जाते है . लेकिन अन्नपूर्णा सिंह की यह सफलता कई मायनो में खास है. सबसे पहली बात तो यह की अन्नपूर्णा सिंह कभी किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया. क्योकि उनके पास वक्त ही नहीं है. उनके पास वक्त ना होने की सबसे बड़ी वजह है की को प्राइवेट जॉब भी कर रही है. जी हाँ दोस्तों अन्नपूर्णा सिंह ने बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी के दम पर जॉब करते हुए UPSC की परीक्षा क्रैक कर दी है.

आपको बता दें की अन्नपूर्णा सिंह के पिता एक किसान है. जब उनको यह खबर पता लगा की बेटी अब IAS अधिकारी बन गई है तो उनके आँख से आंसू गिरने लगे. माँ जो गृहणी वो भी नम हो गई. क्यों न हो बेटी ने इतिहास रच दिया था.

अन्नपूर्णा सिंह बिहार के बांका जिले के लाहौरिया गांव की निवासी है. इससे पहले इस गांव ने किसी लड़की ने UPSC की परीक्षा में सफलता प्राप्त नही किया था. UPSC का यह उनका तीसरा एटेम्पट था. इससे पहले वो दो बार फेल भी हो चुकी है.

 उनकी पूरी शिक्षा पटना से हुई है. बात वो इंजीनियरिंग की डिग्री बैंगलोर से प्राप्त की. फिर ग्रेजुएशन के बाद उनका प्लेसमेंट इंटेल जैसे MNC कंपनी में हो गया था. फिर उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू कर दी. और तीसरे एटेम्पट में आल इंडिया रैंक 99 ला कर सफलता प्राप्त की है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...