कॉलेज युवाओं के दिलो पर राज करने के लिए मार्केट में डैशिंग लुक में लॉन्च हुई है Yamaha R15 V4 बाइक. जिसमे आपको काफी सारे स्टैंडर्ड फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे. वही यह बाइक मार्केट में माईलेज के मामले में भी काफी बेस्ट है. क्योकीं इस बाइक में 11 L का फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 55.20Kmpl की शानदार माईलेज देती है.

Yamaha R15 V4 बाइक में स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में Dual Channel ABS, Bluetooth Mobile Connectivity, Riding Modes, Traction Control, Quick Shifter, Dual Horn और gearbox position indicator जैसे कई सारे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए है. वही मार्केट में इस बाइक का मुकाबला KTM RC 125, KTM RC 200 और Bajaj Pulsar RS200 जैसे धांसू बाइक्स से होगा.

Yamaha R15 V4 बाइक मार्केट में चार कलर बेस्ड वेरिएंट्स मेटेलिक रेड, डार्क नाइट, रेसिंग ब्लू और इंटेंसिटी व्हाइट में उपलब्ध है. कीमत के बारे में बात करे तो R15 V4 बाइक की दिल्ली में शुरुआती एक्स – शोरूम कीमत 1.82 लाख रूपए से शुरू होती है और 1.97 लाख रूपए तक जाती है. जबकि यह बाइक मार्केट में मात्र 5,688 रूपए की मासिक EMI क़िस्त पर भी उपलब्ध है.

Yamaha R15 V4
Yamaha R15 V4

Yamaha R15 V4 बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करे तो इस बाइक में 155cc का धांसू इंजन दिया गया है. जो 10000 rpm पर 18.4 PS की अधिकतम पॉवर और 7500 rpm पर 14.2 Nm का मैक्सिमम टार्क जनरेट करता है. ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट पर 282 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स और रियर साइड पर 220 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. जबकि इस बाइक का कर्ब वेट वजन 142 kg है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...