Rajasthan Bharatpur's Ravi Meena scripted history securing 625th rank in UPSC Civil Services 2023
Rajasthan Bharatpur's Ravi Meena scripted history securing 625th rank in UPSC Civil Services 2023

रवि मीणा जो राजस्थान के रहने वाले है. बीते रविवार को वो जब अपने गांव पीरी किरार पहुचे तो वहां पहले से उनके स्वागत के लिए बहुत सारे इंतजाम किया गया था. जैसे ही वो वहां पर उतरे रवि मीणा का स्वागत बैंड-बजे के साथ किया गया. उनको वहां उपस्थित लोगो ने फूलों का हार पहनाया. ये सब इसीलिए हो रहा था की अब रवि मीणा UPSC क्लियर करके IPS बन गए है.

रवि मीणा एक साधारण परिवार से आते है. उनका पुस्तैनी गांव राजस्थान के पीरी किरार में है. उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 625वीं रैंक हासिल किया है. वो पिछले 7 बार से लगातार कोशिश कर रहे थे. उनका सिलेक्शन आठवी बार में हुआ है. 7 बार फेल होने के बाद में लगे रहना और 8 वीं बार में सफलता पाना कोई आसान काम नहीं है. लेकिन रवि मीणा ने अपने धर्य के साथ आगे बढ़ते हुए ये कर दिखाया है.

रवि मीणा राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले है. जब वो आज से 7 वर्ष पहले ग्रेजुएट हुए थे तभी उन्होंने एक SSC एग्जाम क्लियर कर लिया था. उसी वक्त उनको दिल्ली में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी लग गई है. उन्होंने इस नौकरी में रहते हुए IAS की तैयारी जारी रखा. वो लगातार UPSC का एग्जाम देते रहे और 2023 उनको 625वीं रैंक प्राप्त हुई और UPSC में उनका सिलेक्शन हो गया है.

“आपने नौकरी करते हुए UPSC की परीक्षा कैसे पास कर ली” के जवाब में उन्होंने कहा की नौकरी करते हुए पढाई करना काफी मुश्किल होता है. टाइम मैनेजमेंट सबसे कठिन होता है. नौकरी करते हुए पढाई और नौकरी दिनों में तालमेल बैठाना होता है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...