Jansadharan Express Train: जैसा की आप जानते है की भारतीय रेलवे में पिछले 10 वर्षो में बहुत तेजी से विकास देखने को मिला है. बहुत जल्द ही भारतीय रेलवे अहमदाबाद से मुंबई के बीच एक बुलेट ट्रेन चलाने वाली है. फ़िलहाल इस पर अभी काम चल रहा है जिसे साल 2027 तक में पूरा करने की उम्मीद है. हालाकिं इन सभी के आलावा भारतीय रेलवे ने निम्न आय वर्ग वाले लोगों के लिए भी एक स्पेशल ट्रेन चला रही है.
जिसका नाम Jansadharan Express Train है. जिसकी गाड़ी संख्या 13258 है. जो दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जंक्शन से चलकर बिहार के दानापुर जंक्शन तक चलती है. अभी के समय में लोग कम पैसे में अपना सफ़र पूरी करने चाहते है तो यह खबर उनके लिए बहुत ही बढ़िया है. क्योकिं यह एक्सप्रेस ट्रेन में न ही AC और न ही स्लीपर बोगी है. केवल इस ट्रेन में जेनरल बोगी दिए गए है. जिससे इसकी टिकेट की कीमत काफी साधारण है.
वही इस एक्सप्रेस ट्रेन की सबसे खास बात यह है की यह ट्रेन महज 18 घंटे में ही दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से लेकर दानापुर तक का सफ़र पूरी कर लेते है. जो लगभग एक हजार किलोमीटर है. वही यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रोज दिन दोपहर 1:35 बजे निकलती है और अगले दिन सुबह 7:15 बजे अपने अंतिम स्टोपिज दानापुर स्टेशन में पहुंच जाती है.
जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से लेकर दानापुर तक का सफ़र में कुल 8 स्टोपिज पर ही रूकती है. जिसमे मुरादाबाद-लखनऊ-वाराणस-पंडित दीन दयाल इत्यादि मुख्य जंक्शन शामिल है. वही वापसी में दानापुर से आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली के लिए जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 13257 है जो रोज शाम 4 बजे दानापुर से खुलती है और अगले दिन सुबह 10:25 बजे आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली में पहुंच जाती है.