इस TVS Ronin 225 के टॉप वेरिएंट में आपको एक एलइडी हैडलाइट ब्राउन सीट और 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिल रहा है जो इस TVS Ronin 225के लुक को खास बनाता है यह बाइक देखने पर बहुत ही हल्की और कॉम्पैक्ट लगती है.

.

वहीं TVS Ronin 225 की सीट की ऊंचाई 795mm, व्हीलबेस 1,397mm और बाइक का वजन भी केवल 160 किलोग्राम है TVS Ronin 225 के लिए TVS ने पूरी तरह से एक नया 225cc का सिंगर सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन तैयार किया है और यह इंजन 20 hp की पावर और 19 .9 nm का पीक टार्क जनरेट करता है.

और इस बाइक में 5- स्पीड गियर बॉक्स से भी जोड़ा गया है और इस बाइक का क्लच काफी हल्की है और गियरबॉक्स भी काफी अच्छी तरह से शिफ्ट होता है TVS Ronin 225 80-90 km प्रति घंटे की स्पीड चलती है इस बाइक से आप लगभग 40 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं.

TVS Ronin 225 बाइक सिंगल और ड्युल चैनल ABS दोनों ही तरह से विकल्प में मिल जाता है और ब्रेक भी काफी अच्छी है यह बाइक अबॅन मोड में भी आप बदल सकते हैं वही सामने की तरफ इसमें 41 mm अपसाइड डाउन फोक्र्स है जबकि रियर एंड इसमें एडजस्टेबल मोनोशॉक द्वारा संभाला जाता है ओवरऑल इसकी राइड क्वालिटी काफी अच्छी है खासकर हाईवे पर इसका प्रदर्शन शानदार है.