मई और जून महीने के तुलना में सोना और चांदी जुलाई में सस्ता चल रहा है. हालाँकि जुलाई के पहले सप्ताह में सोना और चांदी में थोड़ी अप मूवमेंट देखने को मिल रही है. जैसे जैसे लग्न नजदीक आ रहा है सोना चांदी तेजी पकड़ रहा है. आज सोने की कीमत में ₹200 की तेज़ी आई है. बिहार की राजधानी पटना में आज सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिले हैं.
जो निवेशक या फिर सोना खरीदार सोने और चांदी खरीदने की सोच रहे हैं उनके लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि कीमतों में यह उतार-चढ़ाव मांग और आपूर्ति के आधार पर होता है. वर्तमान में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी है इसलिए निवेशकों को अपने निर्णय सोच-समझ कर लेने चाहिए.
पटना सर्राफा बाजार में कल के दिन 22 कैरेट सोने का भाव ₹66,800 प्रति 10 ग्राम था और आज के दिन 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम ₹67,000 हो गया है. इसमें 200 रुपया प्रति भरी बढ़ोतरी हुई है. अगर हम 24 कैरेट सोने का भाव की बात करे तो आज ₹74,550 प्रति 10 ग्राम चल रहा है. इसके अलावा आज 18 कैरेट सोने का भाव ₹56,400 हो गया है.
चांदी की कीमतें स्थिर
वहीं चांदी में पिछले दो दिनों से रेट में कोई बदलाव नहीं देखे गए है. पटना में चांदी की कीमत 88,000 प्रति किलोग्राम पर स्थिर है. यह कीमत पिछले माह के तुलना में काफी कम है. 20 जून के आसपास चांदी की कीमत 95 हजार से ऊपर चल रहा था. लेकिन अब भाव गिर कर 88 हजार पर आ गया है.