DEMU Passenger Special Train: अगर आप भी ट्रेन से रोजाना सफर करते हो तो यह खबर आपके लिए बहुत ही बेहतर होने वाला है. क्योकिं आज के इस खबर में हम पूर्णिया जिले के पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से बिहारीगंज स्टेशन के बिच चलने वाली डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के बारे में बताने जा रहे है. जो 29 अगस्त 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक प्रतिदिन पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से बिहारीगंज स्टेशन तक चलेगी.

इस दौरान यह डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से बिहारीगंज स्टेशन के बिच कई सारे ट्रिप लगाने वाली है. जिससे पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से बिहारीगंज स्टेशन तक में सफ़र करने वाले लोगों की सुविधा पहले से काफी आसान हो गयी. वही पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से बिहारीगंज स्टेशन के बिच चलने वाली डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की जानकारी खुद पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन के प्रबंधक शुभम कुमार ने दिया है.

उन्होंने कहा है की पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से बिहारीगंज स्टेशन के लिए डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की लंबे समय से मांग हो रही थी जो अब पूरा हो गया गया है. पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से बिहारीगंज स्टेशन के बिच चलने वाली डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 05232 है. वही यह ट्रेन पुनः बिहारीगंज स्टेशन से पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के पर्तिदिन वापस भी आएगी जिसकी गाड़ी संख्या 05231 है.

डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से सुबह 07:45 बजे खुलकर कीर्त्यानंद रेलवे स्टेशन, सरसी रेलवे स्टेशन होए हुए यह ट्रेन बड़हराकोठी रेलवे स्टेशन में 08:58 बजे पहुचती है. वहां से खुलने के बाद यह ट्रेन रघुवंशनगर रेलवे स्टेशन होते हुए अपने अंतिम स्टोपिज बिहारीगंज रेलवे स्टेशन में 09:16 बजे पहुचतीं है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...