Summer Special train Bihar : भीड़ को कम करने के लिए रेलवे लगातार नई-नई ट्रेन का परिचालन शुरू कर रहे है. गर्मी के मौसम में ट्रेन का भीड़ असहनीय हो जाता है. क्योकि भीड़ होने से वहाँ और भी गर्मी बढ़ जाती है. इस वर्ष लोग गर्मी में यात्रा भी अधिक कर रहे है. बिहार , उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश , हरियाणा , पंजाब राजस्थान को जोड़ने वाली लगभग सभी ट्रेन फुल चल रही है.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बिहार से कुल 5 समर स्पेशल का एलान किया है. जिसमे यशवंत पुर , गया , भागलपुर और दानापुर जैसे जिलों से नई ट्रेन खुलेगी. इन सभी ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है. यात्री अपने सहूलियत के हिसाब से इन ट्रेन में अपना टिकट बुक करवा सकते है.

सभी ट्रेन की पूरी जानकारी निचे दी गई है:

सीएसएमटी मुंबई-दानापुर स्पेशल

गाड़ी का नामगाड़ी संख्यासमय
सीएसएमटी मुंबई-दानापुर स्पेशल01107दिनांक 30 अप्रैल – 23:20 बजे
सीएसएमटी मुंबई-दानापुर स्पेशल01107दिनांक 02 मई – 11:00 बजे
सीएसएमटी मुंबई-दानापुर स्पेशल01108दिनांक 02 मई – 13:30 बजे
सीएसएमटी मुंबई-दानापुर स्पेशल01108दिनांक 03 मई – 17:00 बजे

भागलपुर-हरिद्वार समर स्पेशल

गाड़ी का नामगाड़ी संख्यासमय
भागलपुर-हरिद्वार समर स्पेशल0342329 अप्रैल – 13:55 बजे से शुरू, 17.55 बजे पटना
भागलपुर-हरिद्वार समर स्पेशल0342430 अप्रैल – 19:55 बजे से शुरू, 15.20 बजे पटना

तीसरी ट्रेन है यशवंतपुर-गया समर स्पेशल. इसकी गाड़ी की संख्या है 06217. यह ट्रेन ट्रेन सिर्फ शनिवार को भी चलेगी. इसकी डाउन ट्रेन भी है जिसकी संख्या है 06218. यह ट्रेन 29 अप्रैल से 27 मई तक चलेगी.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...