गर्मी का सीजन आते ही ट्रेन में भीड़ बहुत बढ़ गई है. अनारक्षित डब्बे में तो लोग भेड़ – बकरी के तरह यात्रा करने को मजबूर है. स्लीपर बोगी में भी वेटिंग वाले को लेकर कभी जमघट लगा रहता है. बिहार , उत्तर प्रदेश , दिल्ली , मध्य प्रदेश , पंजाब हरियाणा जैसे राज्यों के लिए तो किसी भी ट्रेन में खाली सीट नहीं मिल रहा है. सभी में टिकट की वेटिंग है. रेलवे लगातार नई-नई समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला ले रही है.

लगभग आधा दर्जन और समर स्पेशल ट्रेन बिहार से देश के कोने-कोने के लिए चलाया गया है. ये सभी ट्रेन 30 अप्रैल से रवाना होगी. दानापुर, मुजफ्फरपुर, पटना, बरौनी, भागलपुर, जयनगर , दरभंगा, समस्तीपुर जैसे प्रमुख रेलवे जंक्शन से कई ट्रेन का एलान हुआ है.

इन ट्रैन में जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, दानापुर-उधना एसी स्पेशल ट्रेन, मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल ट्रेन, मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल ट्रेन, बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन, बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन समेत कई स्पेशल ट्रेन शामिल है. चलिए सब का टाइमिंग देखते है.

दिनांकट्रेन नामट्रेन नंबरसमय सारणीमार्ग
30 मईमुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल09104मुजफ्फरपुर से 1 बजेहाजीपुर, सोनपुर, छपरा के रास्ते दूसरे दिन उधना
29 अप्रैलभागलपुर-सुरत स्पेशल09038भागलपुर से 05.00 बजेपटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 16.30 बजे पालधी
29 अप्रैलजयनगर-उज्जैन स्पेशल09040जयनगर से 6 बजेदरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते 1 मई को उज्जैन
30 मईजयनगर-उज्जैन अनारक्षित09002जयनगर से 06.00 बजेदरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन उज्जैन
30 अप्रैलदानापुर-उधना एसी स्पेशल09122दानापुर से 2.35 बजेआरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते 2 मई को 03.00 बजे उधना
2 मईपटना-सूरत एसी स्पेशल09094पटना से 2.00 बजेआरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते दूसरे दिन सूरत
29 अप्रैलबरौनी-बांद्रा टर्मिनस09044बरौनी से 11.00 बजेसमस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज के रास्ते दूसरे दिन बांद्रा टर्मिनस
29 अप्रैलपटना-रतलाम स्पेशल09050पटना से 2 बजेआरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते दूसरे दिन 8.30 बज रतलाम

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...