भारत की प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल ने हाल ही में अपने उपभोक्ताओं के जेब पर बोझ डालने का काम कर दिया है. प्रमुख दूध उत्पादक कंपनी अमूल ने सभी तरह के दूध प्रोडक्ट्स पर प्राइस में वृद्धि का फैसला किया है. बीते दिन को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने X के माध्यम से यह जानकारी सब को दी है. दूध के दाम बढ़ने से आम दूध उपभोक्ता में मायूसी है. वहीँ दूध उत्पादक किसान में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
जानकारी के अनुसार अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की है. यह वृद्धि देश भर में लागू की जाएगी और इसका प्रभाव सीधे उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. GCMMF ने बताया कि इस मूल्य वृद्धि का मुख्य कारण उत्पादन लागत में वृद्धि है. आगे उन्होंने बताया की पशु आहार, चारा और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में पुराने रेट में दूध बेचना ठीक नहीं था. जिसके कारण दूध उत्पादन महंगा कर दिया गया है.
निचे दूध के नए रेट स्लैब को विस्तार से समझाया गया है.
| दूध के प्रकार | पुरानी कीमत (रुपये) | नई कीमत (रुपये) |
|---|---|---|
| अमूल गोल्ड 500 एमएल | 32 | 33 |
| अमूल गोल्ड 1 लीटर | 64 | 66 |
| अमूल ताजा 500 एमएल | 26 | 27 |
| अमूल शक्ति 500 एमएल | 29 | 30 |
ये रहे ANI के X पर जानकारी
मालूम हो की यह नई दूध की कीमत देश भर में 3 जून से लागु कर दी गई है. अब सभी उपभोक्ता को 2 रुपया महंगा अमूल की दूध मिलेगी. बता दें की पिछले वर्ष में फरबरी से अमूल में किसी भी दूध के पाउच पर कीमत में वृद्धि नहीं की थी. लेकिन अब एक ही बार में 3 से 4 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है. अब आम उपभोक्ता के जेब पर बोझ बढ़ गया है.