मार्केट में Honda कंपनी की दबदबा बहुत दिनों से चलती आ रही है. क्योकिं Honda कंपनी ने अपनी ग्राहकों को खुश करने के लिए हर वर्ष कोई ना नई बाइक या स्कूटर को मार्किट में पेश करती रहती है. जिससे Honda कंपनी की दबदबा मार्केट में हर हमेशा बनी रहती है. वही आज हम आपको बता दे की Honda कंपनी एक बार फिर से अपनी एक नई Honda Stylo स्कूटर को मार्किट में नए अवतार में पेश करने वाली है.
Honda कंपनी की तरफ से दावा किया गया है इस नए अवतार वाली Honda Stylo स्कूटर को मार्किट में साल 2025 में लॉन्च कर दिया जाएगा. वही बात करे इस स्टाइल स्कूटर की कीमत के बारे में तो इस स्कूटर की दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.65 लाख के आसपास होगी. Honda कंपनी अपनी इस स्टाइलिश स्कूटर को मार्केट में केवल एक बेस वेरिएंट में ही लॉन्च करेगी.
Honda Stylo स्कूटर की स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करे तो इस स्कूटर में 160cc का धांसू इंजन दी जाएगी. जो 15.4 PS की अधिकतम पावर और 13 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में शक्षम होंगे. Honda कंपनी की इस स्मार्टनेस स्कूटर की सबसे खास बात इसकी माईलेज होने वाली है जो 1 लीटर पेट्रोल में ही लगभग 65Kmph की शानदार माईलेज दे सकती है.
Honda Stylo स्कूटर में तगड़ी स्पेसिफिकेशन के साथ – साथ इसके फीचर्स भी बहुत लाजवाब होने वाले है. जैसे में हम आपको बता की इस स्मार्टनेस स्कूटर में LED हेडलाइट, सिंगल सीट, LED लाइट्स, डिजिटल डिस्प्ले, सिंगल चैनल ABS, CBS सिस्टम, कीलेस स्टार्ट और USB चार्जिंग जैसे कई लाजवाब फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके साथ इस स्कूटर में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रैक दिए जायेंगे.