जल्द ही लांच होने जा रहा है Apache RTR 310 यह बाइक लूक के मामले में पहले Apache RR 310 से काफी अच्छा है इस बाइक Apache RTR 310 की फीचर्स की बात करें.

तो इसमें एलईडी लाइट्स, गोल्डन यूएसडी फॉक्स, डोमिनेटिंग फ्रंट फेशिया, शोल्डर फेयरिंग के साथ स्कल्पटेड फ्यूल टैंक, स्लीक स्प्लिट सीटें और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट मिल सकती है इस Apache RTR 310 के डिजाइन , लुक, कलर्स, में काफी बदलाव देखने को मिलेगा.

इस बाइक में आपको 312.2ccलिक्विड कुल्ड, सिगंल सिलेंडर इंजन दिए जाएंगे जिसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़े जाएंगे इस बाइक में राइडिंग मोड मिलेगा जो RR 310 की तरह हो सकता है स्पोर्ट और टैंक मोड में पावर आउटपुट 34ps और 27.3nm है अर्बन और रेन मोड में आउटपुट 25.8ps और 25nm तक रहने वाला है.

इस Apache RTR 310 में स्टाइल भी बदले जा सकते हैं RTR 310 में फ्रंट में यूएसडी फॉक्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जायेगा इसके साथ ही ट्रेलिस फेम भी है सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है और साथ ही ड्यूल चैनल एबीएस भी है बात करें कीमत की तो अभी कीमत के बारे में कुछ पता नहीं है और यह इस साल 2023 के नवंबर तक लांच किया जा सकता है