विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज के रूप में जाने जाते है। उनका साल 2023 एक महत्वपूर्ण वर्ष रहा है। पूरे साल उनके बल्ले से रनों की बरसात हुई जिससे विपक्षी टीमों के लिए मुश्किलें बढ़ीं। विराट कोहली के इस प्रदर्शन ने क्रिकेट जगत में उनकी प्रतिष्ठा को और भी मजबूत किया है।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2024 की शुरुआत में एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है। जो इससे पहले किसी भारतीय क्रिकेटर या वैश्विक खेल जगत के किसी खिलाड़ी ने नहीं की थी। उन्होंने प्यूबीटी मेल एथलीट ऑफ द ईयर का खिताब जीतकर दुनियाभर के प्रसिद्ध खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया।

प्यूबीटी स्पोर्ट ने 2023 के आखिरी दिन इस अवार्ड की घोषणा की जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने फुटबॉल जगत के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) को भी पीछे छोड़ा। यह खिताब जीतने के लिए उन्होंने दुनियाभर के कई प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को भी पछाड़ा है।

प्यूबीटी ने इंस्टाग्राम पर एक सर्वे किया जिसमें कोहली (Virat Kohli) को 78% वोट मिले जबकि मेसी को केवल 22% वोट मिले। इस सर्वे में नोवाक जोकोविच (Jokovic), कार्लोस अल्काराज (carlos alcaraz), लेब्रॉन जेम्स (Lebron James) और मैक्स वेर्स्टैपेन (Max Verstappen) जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल थे।

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2023 में 66.06 की औसत से 2048 रन बनाए जिसमें आठ शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने 765 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

Image Credit – tv9hindi

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...