बिहार से खुलने वाली ट्रेन में बढ़ते भीड़ को देखते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कई जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय ले लिया है. ये सभी ट्रेन बिहार के पटना, गया, सहरसा से खुलकर दिल्ली के आनंद विहार, मुंबई के गोदिया तक का सफ़र करेगी.

पहली जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन की संख्या है: 08793 गोंदिया-पटना समर स्पेशल, 10, 17 और 24 मई 2024 को गोंदिया से 11:20 बजे रविवार को खुलकर अगले दिन 09:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। आपको बता दें की ट्रेन संख्या 08793/08794 पहले पटना से दुर्ग तक जाती थी लेकिन अब इस ट्रेन का विस्तार करके महाराष्ट्र के गोदिया तक कर दिया गया है. निचे सभी ट्रेन के लिस्ट दिए गए है. यहाँ से आप इन सभी ट्रेनों के बारे में विस्तार से जान सकते है.

  • समर स्पेशल 08793गोदिया – पटना – गोदिया समर स्पेशल ट्रेन
    • रविवार, 10, 17, और 24 मई 2024 को
    • गोंदिया से 11:20 बजे खुलकर
    • अगले दिन 09:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी
  • समर स्पेशल 08794पटना – गोदिया – पटना समर स्पेशल ट्रेन
    • शनिवार, 11, 18, और 25 मई 2024 को
    • पटना से 12:30 बजे खुलकर
    • अगले दिन 16:00 बजे गोंदिया पहुंचेगी

निचे और भी कुछ ट्रेन है:

  • गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 03653
    • शनिवार, 01 मई 2024 को
    • गया से 18:00 बजे खुलकर
    • अगले दिन 09:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी
  • आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल 03654
    • रविवार, 02 मई 2024 को
    • आनंद विहार से 12:00 बजे खुलकर
    • अगले दिन 05:00 बजे गया पहुंचेगी
  • सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 04411
    • शनिवार, 30 अप्रैल 2024 को
    • सहरसा से सुबह 07:00 बजे रवाना होगी
    • अगले दिन 07:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...