Summer Special Train from Bihar to New Delhi: गर्मी की छुट्टी के कारण बिहार के रूट की सभी ट्रेनें खचाखच भरी हुई है. रेलवे लगातार नई-नई समर स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया है. बीते दिन भी रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बिहार के दरभंगा से दिल्ली , पुणे रतलाम और वलसाड के लिए कई समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा कर डाली है.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया है की दरभंगा से चलने वाली इन सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन की कोई आवश्यकता नहीं है. ये सभी ट्रेनें अनारक्षित है. आइये जानते है इन सभी ट्रेनों के नाम और टाइमिंग के बारे में.

Train Number : 09128
Train Name: आसनसोल-वलसाड समर स्पेशल ट्रेन
कब से चलेगी : 26 अप्रैल
खुलने का समय : 08.00 बजे (आसनसोल)
पहुचने का समय : 04.15 बजे ( वलसाड)
रूट : पटना जं. , डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर, बीना, भोपाल, इटारसी, भुसवाल

Train Number : 09016
Train Name: भागलपुर-पालधी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
कब से चलेगी : 25 अप्रैल
खुलने का समय : 08.00 बजे (भागलपुर)
पहुचने का समय : 23.50 बजे (पालधी)
रूट : पटना जं. , डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, भुसावल.

Train Number : 04037
Train Name: सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
कब से चलेगी : 25 अप्रैल
खुलने का समय : 07.00 बजे (सहरसा)
पहुचने का समय : 07.00 बजे (नई दिल्ली )
रूट : बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर

Train Number : 09062
Train Name: भागलपुर-रतलाम अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
कब से चलेगी : 25 अप्रैल
खुलने का समय : 12.00 बजे (भागलपुर)
पहुचने का समय : 21.00 बजे (रतलाम)
रूट : पटना जं. , डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर, बीना, उज्जैन

Train Number : 04035
Train Name: पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
कब से चलेगी : 24 अप्रैल
खुलने का समय : 21.30 बजे (पटना)
पहुचने का समय : 15.00 बजे (दिल्ली)
रूट : पटना जं. , डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...