बिहार से खुलने वाली कई स्टेशन से जनरल बोगी में सफ़र करने वाले यात्री के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है. सामान्य कोच में भीड़ को कम करने के उद्देश्य से सहरसा से सरहिंद, दरभंगा से अमृतसर, बरौनी से उधना और पटना से दिल्ली के बीच विशेष ट्रेनों की घोषणा की गई है. सभी ट्रेन को मिला कर लगभग 40 डब्बा साधारण और अनारक्षित चलाई गई है.
दरभंगा से अमृतसर
दरभंगा से अमृतसर के बीच विशेष ट्रेन की घोषणा भीड़ को नियंत्रित करने के दिशा में उठाया गया एक अहम् कदम है.
गाड़ी सं. 05559/05560 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा स्पेशल
स्लीपर क्लास के 14 कोच तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच
तारीख: 17 June , 24 June
दरभंगा से प्रस्थान: 20:20 बजे
गाड़ी सं. 05560 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल
तारीख: 19 June , 26 June
अमृतसर से प्रस्थान: 04:25 बजे
Stoppage
समस्तीपुर
मुजफ्फरपुर
हाजीपुर
छपरा
सहरसा से सरहिंद
सहरसा से सरहिंद के बीच चलने वाली यह विशेष ट्रेन यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी. इस ट्रेन की पूरी जानकारी निचे है:
गाड़ी सं. 05575/05576 सहरसा-सरहिंद-सहरसा स्पेशल
गाड़ी सं. 05575 सहरसा-सरहिंद स्पेशल अप
इस तारीख को चलेगी: 17.06.2024 एवं 24.06.2024 (सोमवार)
सहरसा से खुलने का समय: 19:30 बजे
सरहिंद पहुँचने का समय: बुधवार, 00:05 बजे
गाड़ी सं. 05576 सरहिंद-सहरसा स्पेशल डाउन
तारीख: 19.06.2024 एवं 26.06.2024 (बुधवार)
सरहिंद से प्रस्थान: 02:00 बजे
सहरसा पहुँचने का समय: गुरुवार, 09:45 बजे
इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे।
रुकने वाले स्टेशन:
मानसी
खगड़िया
समस्तीपुर
दरभंगा
सीतामढ़ी
रक्सौल
नरकटियागंज
गाड़ी सं. 09018 बरौनी-उधना अनारक्षित स्पेशल
गाड़ी सं. 09018 बरौनी-उधना स्पेशल
तारीख: 17 जून
बरौनी से खुलेगी: 22:00 बजे
इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 18 कोच होंगे जो अनारक्षित होंगे.