Site icon Divya Times News

पटना, दानापुर, बरौनी, मुजफ्फरपुर से चलाई गई समर स्पेशल ट्रेन, आसानी से मिलेगा कन्फर्म सीट, जानिए समय सारणी

Patna to Pune with stops at Rajkot and Ahmedabad summer special Train

Patna to Pune with stops at Rajkot and Ahmedabad summer special Train

भारत में गर्मी छुट्टी में अक्सर लोग प्रत्येक वर्ष घुमने जाते है. रेलवे ट्रेन में अचानक भीड़ उमड़ पड़ती है. जिसके कारण कई लोगो को कन्फर्म सीट मिलने में मुश्किल होती है. इसीलिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की अत्याधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए सभी जगह के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

यह ट्रेनें बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दानापुर, भागलपुर, हाजीपुर, आरा के रास्ते महाराष्ट्र, गुजरात दिल्ली इत्यादि कई राज्यों के लिए चलेगी. ये सभी समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है. सभी समर स्पेशल ट्रेनों के नाम और नंबर निचे दिए गए है. इन ट्रेनों में यात्री आसानी से कंफर्म टिकट प्राप्त कर सकेंगे।

  • पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल

  1. गाड़ी संख्या: 01415
    • गाड़ी का नाम: पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल

    • मार्ग: पुणे से दानापुरसमय सारणी: 20, 24, और 28 अप्रैल को 19:55 बजे पुणे से निकलकर तीसरे दिन 04:30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
    डाउन ट्रेन
    • गाड़ी संख्या: 01416
    • गाड़ी का नाम: दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल
    • मार्ग: दानापुर से पुणे
    • समय सारणी: 22, 26, और 30 अप्रैल को 06:30 बजे दानापुर से निकलकर अगले दिन 17:35 बजे पुणे पहुंचेगी।

  • उधना-पटना सुपरफास्ट स्पेशल

  1. गाड़ी संख्या: 09045
    • गाड़ी का नाम: उधना-पटना सुपरफास्ट स्पेशलमार्ग: उधना से पटनासमय सारणी: 19 अप्रैल से 28 जून तक हर शुक्रवार को 08:35 बजे उधना से निकलकर अगले दिन 10:30 बजे पटना पहुंचेगी।
    इसी का डाउन ट्रेन:
    • गाड़ी संख्या: 09046
    • गाड़ी का नाम: पटना-उधना सुपरफास्ट स्पेशल
    • मार्ग: पटना से उधना
    • समय सारणी: 20 अप्रैल से 29 जून तक हर शनिवार को 13:05 बजे पटना से निकलकर अगले दिन 14:50 बजे उधना पहुंचेगी।

  • राजकोट-बरौनी स्पेशल

  1. गाड़ी संख्या: 09569
    • गाड़ी का नाम: राजकोट-बरौनी स्पेशलमार्ग: राजकोट से बरौनि
    वापसी में:
    • गाड़ी संख्या: 09570
    • गाड़ी का नाम: बरौनी-राजकोट स्पेशल
    • मार्ग: बरौनी से राजकोट
Exit mobile version