Site icon Divya Times News

पटना, दानापुर से सिकंदराबाद और पुणे के लिए चलाई गई समर स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइम टेबल

Danapur to Secunderabad and Pune Patna Clone Summer Special Train

Danapur to Secunderabad and Pune Patna Clone Summer Special Train

गर्मी के मौसम के साथ ही गर्मी छुट्टी शुरू हो जाती है. जाड़े के मुकाबले लोग गर्मी में ज्यादा यात्रा करते है. जिसके कारण ट्रेन में भीड़ उमड़ने लगती है. कन्फर्म सीट तो बड़ी बात हो जाती है किसी किसी ट्रेन में लात रखने की भी जरुरत नहीं होती है. इसी को देख कर रेलवे पुरे देश के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश से कई सारी समर स्पेशल ट्रेन चलाने लगती है.

यह स्पेशल ट्रेनें विभिन्न मार्गों पर चलाई जा रही हैं, जिससे यात्रा करने वालों को अधिक सुविधा मिले. मिली जानकारी के अनुसार डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-इटारसी-नागपुर के मार्ग पर एक नई अनारक्षित क्लोन समर स्पेशल ट्रेन का आयोजन किया गया है. आइये इन ट्रेनों की पूरी जानकारी लेते है. सभी खास जानकारी निचे दिए गए है.

यहां कुछ गाड़ियों के संख्या, नाम, समयसारिणी, और अन्य जानकारियां दी गई है:

सिकंदराबाद-दानापुर अनारक्षित क्लोन समर स्पेशल

  1. गाड़ी संख्या: 07021
    ट्रेन नाम: सिकंदराबाद-दानापुर अनारक्षित क्लोन समर स्पेशल
    समयसारिणी: 18 अप्रैल से 27 जून तक, सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार सिकंदराबाद से 08.45 बजे खुलकर शुक्रवार को 16.50 बजे दानापुर पहुंचेगी।

दानापुर-सिकंदराबाद अनारक्षित क्लोन समर स्पेशल डाउन

  1. गाड़ी संख्या: 07022
    ट्रेन नाम: दानापुर-सिकंदराबाद अनारक्षित क्लोन समर स्पेशल
    समयसारिणी: 19 अप्रैल से 28 जून तक, सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार दानापुर से 22.30 बजे खुलकर रविवार को 09.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

दानापुर-पुणे आरक्षित समर स्पेशल

  1. गाड़ी संख्या: 01422
    ट्रेन नाम: दानापुर-पुणे आरक्षित स्पेशल
    समयसारिणी: 19 अप्रैल को, दानापुर से 06.30 बजे खुलकर डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते अगले दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी।
    इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 16 तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे।
Exit mobile version