बिहार के सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह अच्छी खबर है. बताया जा रहा है की बिहार के पटना स्थित मोइनुल हक क्रिकेट स्टेडियम का कायापलट होने वाला है. मतलब यह की अब से मोइनुल हक क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल का मैच भी खेला जायेगा. बिहार में क्रिकेट प्रेमियों की कोई कमी नहीं है. लेकिन कोई भी क्रिकेट नहीं होने के वजह से सभी क्रिकेट प्रेमियों के बीच एक मायूसी सी रहती है.

दरअसल आईपीएल के बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि मोइनुल हक स्टेडियम को चमकाने की तैयारी तेज कर दी गई है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और BCCI (Board of Control for Cricket in India) दोनों ने मिल कर यह शानदार कदम उठाया है. जिसमे यह निर्णय लिया गया है की पटना स्थित इस स्टेडियम को एक बड़े इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी के लिए तैयार किया जाये.

बता दें की मोइनुल हक क्रिकेट स्टेडियम को पूरी तरह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जायेगा. इसमें वो सभी आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी जो देश के दुसरे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में उपलब्ध है. इसमें दिन-रात आउटडोर मैच प्रैक्टिस की सुविधा होगी. साथ ही सभी खिलाडियों के लिए स्विमिंग पूल की सुविधा भी होगी.

मोइनुल हक क्रिकेट स्टेडियम में एक बार में 50 से 60 हजार दर्शक एक बार में लाइव मैच का आनंद ले सकेंगे. इसमें सभी कॉर्पोरेट्स के लिए अलग – अलग कमरे बनाये जायेंगे. टीम इंडिया के कोच , BCCI अध्यक्ष केलिए अलग और शानदार रूम होंगे.

स्टेडियम से लगे फाइव स्टार होटल की सुविधा भी होगी जिसमे देश और विदेश के खिलाडी उसमे ठहर सकेंगे. ड्रेसिंग रूम , फिजियों रूम और एंटरटेनमेंट की सुविधा भी होगी. इस स्टेडियम के नव निर्माण के लिए सभी ठेकदार से बात चल रही है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...